बिहार के बक्सर जिले में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत 50 से अधिक घायल
North East Express Train Accident in Bihar: बिहार के बक्सर जिले में दिल्ली से आ रही आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
North East Express Train Accident in Bihar: दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या तक जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बुधवार को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुई. इस घटना में कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.
कुल 23 डिब्बों वाली ट्रेन बुधवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी. पूर्व मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब ट्रेन बक्सर स्टेशन से आधा घंटे से भी कम समय पहले आरा के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने कहा कि ट्रेन के डिब्बे रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए.
#WATCH | Bihar: Visuals from the Raghunathpur station in Buxar, where 21 coaches of the North East Express train derailed last night
— ANI (@ANI) October 12, 2023
Restoration work is underway. pic.twitter.com/xcbXyA2MyG
राहत और बचाव का काम जारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव उपाय शुरू किए गए तथा एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों को घटनास्थल भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए पटना से एक ‘स्क्रैच रेक’ भेजा गया है. ‘स्क्रैच रेक’ एक अस्थायी रेक होता है जो मूल ट्रेन के समान होता है.
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
PNBE helpline:-9771449971
DNR helpline:-8905697493
COMM CNL:-7759070004
ARA helpline:-8306182542
#WATCH | Bihar: Restoration work is underway after 21 coaches of the North East Express train derailed at Raghunathpur station in Buxar last night. pic.twitter.com/3nil8AQoHY
— ANI (@ANI) October 12, 2023
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य विभागों को अधिक से अधिक लोगों को जल्द से जल्द राहत मुहैया कराने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा गया है. उन्होंने कहा, "मैंने बक्सर और भोजपुर के जिलाधिकारियों से भी बात की है और उन्हें जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं."
रेल मंत्री वैष्णव का बयान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "बक्सर में जिस स्थान पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, वहां बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) , एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल), जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय निवासी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. वॉर रूम काम कर रहा है.
Rescue operation going on at war footing at Buxar derailment site. NDRF, SDRF, District administration, Railway officials, and local residents are all working as one team.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 11, 2023
Injured shifted to hospital.
War room operating.
रेलवे पुलिस बल के निरीक्षक दीपक कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि चिकित्सकीय दल घटनास्थल पर भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बक्सर शहर के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है. उन्होंने कहा, "हमने बचाव और चिकित्सकीय दल मौके पर भेज दिए हैं. रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं."
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय रघुनाथपुर में ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण पटरी से उतरने की घटना पर बारीकी से नजर रख रहा है और वह बक्सर में जिला अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:56 AM IST