Bharat Gaurav Train: धूमधाम से निकली IRCTC की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, ₹62 हजार में होगी नेपाल तक की सैर
Bharat Gaurav Tourist Train: देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से निकली. यह भारत की पहली टूरिस्ट ट्रेन है, जो रामायण सर्किट यात्रा पर सफर करते हुए सैलानियों को नेपाल के जनकपुर तक की सैर कराएगी.
Bharat Gaurav Tourist Train: देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन मंगलवार को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से निकली. इस टूरिस्ट ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान कल्चर मिनिस्टर जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे. यह भारत की पहली टूरिस्ट ट्रेन (Indian Railways Tourist Train) है, जो रामायण सर्किट यात्रा पर सफर करते हुए सैलानियों को नेपाल के जनकपुर तक की सैर कराएगी.
रेलमंत्री ने इस मौके पर कहा, "हमारे इतिहास को हम भूल ना जाएं, हमारी इस बहुत ही समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को हम कहीं पीछे ना छोड़ दें, यह एक ऐसा प्रयास है. जिस प्रयास की सारी संकल्पना, परिकल्पना, निर्देश पूरा का पूरा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया था."
हमारे इतिहास को हम भूल ना जाएं, हमारी इस बहुत ही समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को हम कहीं पीछे ना छोड़ दें, यह एक ऐसा प्रयास है। जिस प्रयास की सारी संकल्पना, परिकल्पना, निर्देश पूरा का पूरा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया था: माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी pic.twitter.com/58nGBLEho0
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 21, 2022
किन जगहों की होगी सैर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IRCTC के भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सैलानियों को पूरे देश में फैले भगवान श्रीराम से जुड़े विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन होंगे. इसमें अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवरपुर, चित्रकुट, नासिक, हम्पी, रामोश्वरम, कांचीपुरम और भद्रांचलम आदि जगहों पर जाने का मौका मिलेगा.
Today, Hon'ble MR Shri @AshwiniVaishnaw along with Hon'ble Minister of Tourism, Culture & DoNER Shri @kishanreddybjp, will flag off Shri Ramayana Yatra, a Bharat Gaurav Tourist Train at 5:30 PM from Delhi Safdarjung Railway Station.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 21, 2022
Watch Live: https://t.co/HEngkngp8R pic.twitter.com/DUPLdbzkqm
कितना लगेगा किराया
रेलवे (Indian Railways) ने बताया कि 17 रात और 18 दिन वाला यह 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' (Bharat Gaurav Tourist Train) देश के 8 राज्यों में सफर करेगा. इसके लिए सैलानियों को प्रति व्यक्ति 62,370 रुपये देना होगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
मिलेगी ये सुविधाएं
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) में सैलानियों को थर्ड क्लास में सफर और एसी होटल में स्टे मिलेगा. इसके अलावा सैलानियों को शाकाहारी भोजन भी मिलेगा. वहीं सैलानियों के सिक्योरिटी और ट्रैवल इंश्योरेंस का भी ध्यान रखा जाएगा.
08:51 PM IST