बदल जाएगी देश के इन 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत, पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम की रखी आधारशिला
Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Mod) ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी.
Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Mod) ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत विकसित होने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. देश अपने अमृत काल की शुरुआत में है. नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और नए संकल्प हैं और इसी भावना के साथ, भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है.
25 हजार करोड़ रुपये का निवेश
इस योजना के हिस्से के रूप में, प्रधानमंत्री द्वारा 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी जा रही है. इन स्टेशनों का पुनर्विकास 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा. शहर के दोनों किनारों को समुचित रूप से जोड़ते हुए इन स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं. यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज वीडियो कॉनफ्रेसिंग के माध्यम से देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया। #AmritBharatStations pic.twitter.com/bFwH1XeQT1
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 6, 2023
किस राज्य से चुने गए हैं कितने स्टेशन
- उत्तर प्रदेश - 55
- राजस्थान - 55
- बिहार - 49
- महाराष्ट्र - 44
- पश्चिम बंगाल - 37
- मध्य प्रदेश - 34
- असम - 32
- ओडिशा - 25
- पंजाब - 22
- गुजरात - 21
- तेलंगाना - 21
- झारखंड - 20
- आंध्र प्रदेश - 18
- तमिलनाडु - 18
- हरियाणा - 15
- कर्नाटक - 13
एडवांस पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जोर
TRENDING NOW
प्रधानमंत्री मोदी अक्सर एडवांस पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रावधान पर जोर देते रहे हैं. रेलवे को देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन बताते हुए उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के महत्व पर जोर दिया. इस विजन से प्रेरित, देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:37 AM IST