अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को नहीं लगेंगे झटके, ट्रेन में लगाया गया है खास कपलर, जानिए कैसे काम करेगी ये तकनीक
Amrit Bharat Express Train: पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर 2023 को अयोध्या में अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन में यात्रियों को किसी भी तरह का कोई झटका नहीं लगेगा. जानिए क्या है ये तकनीक.
Amrit Bharat Express Train: पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर 2023 को अपने अयोध्या दौरे मेंपहली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन आधुनिकतम तकनीक से लैस होगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अमृत भारत ट्रेन में यह सुनिश्चित किया गया है कि यात्रा के दौरान लोगों को किसी भी तरह का झटका महसूस नहीं हो. इसके लिए एक नई तकनीक की मदद ली गई है.
Amrit Bharat Express Train: सेमी कपलर तकनीक का होगा इस्तेमाल, ऐसे करेगी काम
रेल के अधिकारियों ने बताया कि नवोन्मेषी ‘सेमी-कपलर’ तकनीक की मदद से अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर की अधिकतम गति से चलेंगी और अलग-अलग गंतव्यों तक आरामदायक यात्रा की सुविधा देगी. उन्होंने बताया कि यह तकनीक दो डिब्बों को इस तरह से जोड़ने में मदद करती है कि ट्रेन चलने और रुकने पर लगने वाले झटके का असर यात्रियों पर नहीं पड़ता. कई मौजूदा रेलगाड़ियों में इस्तेमाल की जाने वाली पुरानी तकनीक में डिब्बों को ‘कपलर’ की मदद से जोड़ा जाता है, जिससे ट्रेन के रुकने या चलने पर यात्रियों को झटका महसूस होता है.
Amrit Bharat Express Train: खास प्रकार का होता है कपलर, झटका के प्रभाव को करता है कम
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का निरीक्षण करते हुए कहा था, ‘‘अमृत भारत ट्रेन में एक विशेष प्रकार का कपलर होता है जिसे सेमी-परमानेंट कपलर कहा जाता है, जो झटके के प्रभाव को कम करता है. यह ट्रेन के संचालन के लिहाज से भी सुरक्षित है.’’ इसके अलावा नयी ट्रेन ‘पुश-पुल’ तकनीक से भी लैस है जिसमें आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन होते हैं. आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचता है, वहीं पीछे वाला इंजन उसे आगे धकेलता है.
Amrit Bharat Express Train: दरभंगा के रास्ते आनंद विहार स्टेशन तक जाएगी अमृत भारत ट्रेन, जानिए रूट्स
TRENDING NOW
अमृत भारत ट्रेन का परिचालन बिहार में दरभंगा से अयोध्या के रास्ते दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक किया जाएगा. वहीं, दूसरी अमृत भारत ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच चलेगी. अमृत भारत ट्रेन नॉन एसी डिब्बों वाली एक एलएचबी पुश पुल ट्रेन है. बेहतर गति के लिए इस ट्रेन के दोनों छोरों पर इंजन लगे हैं. यह रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल होल्डर के साथ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं मिली है.
11:41 PM IST