रेलवे ने इस रेलगाड़ी में किए बड़े बदलाव, यात्रा होगी और अधिक आरामदायक
पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या19411/19412 अहमदाबाद से अजमेर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के दूसरे रेक को 15 जुलाई से अहमदाबाद से तथा 16 जुलाई से अजमेर से LHB रेक से चलाने का निर्णय लिया है. रेक में बदलाव के साथ ही इस ट्रेन में यात्रा और अधिक आरामदायक हो जाएगी.
15 जुलाई से अहमदाबाद - अजमेर इंटरसिटी ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी (फाइल फोटो)
15 जुलाई से अहमदाबाद - अजमेर इंटरसिटी ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी (फाइल फोटो)
पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या19411/19412 अहमदाबाद से अजमेर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के दूसरे रेक को 15 जुलाई से अहमदाबाद से तथा 16 जुलाई से अजमेर से LHB रेक से चलाने का निर्णय लिया है. रेक में बदलाव के साथ ही इस ट्रेन में यात्रा और अधिक आरामदायक हो जाएगी.
नए रेक के साथ इस ट्रेन में होंगे इतने डिब्बे
इस नए रेक में एक एसी चेयरकार, छह सेकेंड सिटिंग तथा सात सेकेंड क्लास के कोच होंगे. इस ट्रेन के पहले रेक को 22 जून से एलएचबी रेक के साथ चलाया जा रहा है. रेलवे की ओर से रेक में बदलाव किए जाने से यात्रियों को बैठने के लिए अधिक जगह मिल सकेगी.
एक्सीडेंट में कम होगा नुकसान
LHB कोच की खासियत है कि ये कोच एल्यूमीनियम के बने होते हैं. जिससे कि यह कोच पहले की तुलना में हल्के होते हैं. सीबीसी कपलिंग तकनीक के कारण हादसे में दुर्घटना की संभावना कम होती है. दुर्घटना होने के पर भी एक कोच की बोगी दूसरे पर नहीं चढ़ती है.
बंद हागा पुराने डिब्बों का उत्पादन
रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदेह सफर उपलब्ध कराने के लिए पारंपरिक आईसीएफ डिब्बों का निर्माण 2018-19 से पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है. वर्ष 2017-18 से एलएचबी डिब्बों का निर्माण तेजी से किया जाएगा. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एलएचबी डिब्बों का निर्माण लक्ष्य वर्ष 2016-17 के 1697 से बढ़ाकर 2017-18 में 2384 कर दिया गया है और वर्ष 2018-19 में 3025 एलएचबी डिब्बे बनाये जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
05:18 PM IST