देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी की खिड़कियों पर फिर बरसे पत्थर
उत्तर प्रदेश के अछल्दा के पास उड़ते हुए पत्थर के टुकड़े के आ लगने से वंदे भारत एक्सप्रेस के कुछ कोचों के साइड विंडो और ड्राइवर स्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गए.
वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हुई पत्थरबाजी का शिकार (फाइल फाेटो)
वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हुई पत्थरबाजी का शिकार (फाइल फाेटो)
वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर पत्थरबाजी का शिकार हो गई. उत्तर प्रदेश के अछल्दा के पास उड़ते हुए पत्थर के टुकड़े के आ लगने से वंदे भारत एक्सप्रेस के कुछ कोचों के साइड विंडो और ड्राइवर स्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गए.
खिड़कियों को पहुंचा नुकसान
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, "अछल्दा, कानपुर-टुंडला सेक्शन के पास एक घटना में शनिवार शाम 7.46 बजे पत्थर के टुकड़े उड़कर आ लगने से वंदे भारत एक्सप्रेस के मुख्य ड्राइवर की स्क्रीन और सात कोचों के आठ साइड विंडो को नुकसान पहुंचा है."
डिब्रूगढ़ राजधानी से एक जानवर आ कर लड़ गया
उन्होंने कहा, "वंदे भारत एक्सप्रेस की ओर उस समय कई पत्थर को टुकड़े उड़ते हुए आ लगे, जब उसके बगल वाली लाइन से गुजर रही 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी से एक जानवर आ कर लड़ गया. पत्थर से ड्राइवर की विंडस्क्रीन और कोच नंबर सी4, सी6, सी7, सी8, सी13 की खिड़कियों और सी12 के दो कांच पैनलों को नुकसान पहुंचा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खिड़कियों पर लगाई गईं खास शीट्स
इस नुकसान का आकलन यात्रा कर रही तकनीकी टीम ने किया. सावधानीपूर्वक परीक्षण के बाद, ट्रेन को अपनी सामान्य गति से आगे की यात्रा जारी रखने के लिए सही पाया गया. अधिकारी ने कहा कि रेलवे ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि ट्रेन समय पर चले और यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो, क्षतिग्रस्त खिड़कियों पर सुरक्षा शीट्स लगवाईं.
03:34 PM IST