कैबिनेट की बैठक में अलीगढ़ को तोहफा, मिली इस काम को मंजूरी
भारत सरकार की बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अलीगढ़ को बड़ा तोहफा दिया गया. सरकार ने अलीगढ़ में 22 किलोमीटर लम्बे फ्लाईओवर को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि अलीगढ़ के लोगों की ये काफी पुरानी मांग थी. उन्होंने बताया कि इस फ्लाईओवर के बनने से अलीगढ़ में जाम की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी.
मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में अलीगढ़ को मिला तोहफा (फाइल फोटो)
मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में अलीगढ़ को मिला तोहफा (फाइल फोटो)
भारत सरकार की बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अलीगढ़ को बड़ा तोहफा दिया गया. सरकार ने अलीगढ़ में 22 किलोमीटर लम्बे फ्लाईओवर को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि अलीगढ़ के लोगों की ये काफी पुरानी मांग थी. उन्होंने बताया कि इस फ्लाईओवर के बनने से अलीगढ़ में जाम की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी.
बजट में अलीगढ़ के लिए किए गए थे प्रावधान
उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के परिक्षेत्र में करीब 108 हजार करोड़ की लागत से नए निर्माण कार्यों की घोषणा इस बार केंद्रीय बजट में की गई थी. बजट में मिले पैसे से नए पुलों के निर्माण के साथ यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी, रेलवे ट्रैक के अनुरक्षण, नवीनीकरण, बिजली क्षमता का विस्तार, दोहरीकरण, तीसरी व चौथी रेलवे लाइन का काम पूरा होगा.
अलीगढ़ में होने हैं कई और काम
अलीगढ़- दाऊद खां में नए ओवरब्रिज का निर्माण होगा. इस ब्रिज के निर्माण पर करीब 4.47 करोड़ की लागत आएगी. बरेली-अलीगढ़ ब्रांच लाइन पर मंजूरगढ़ी-हरदुआगंज के गेट संख्या 85 बी पर 3.01 करोड़, गेट संख्या 86 बी पर बनने वाले ओवरब्रिज पर 7.64 करोड़ खर्च होंगे. कलुवा-सोमना के बीच गेट संख्या 119 बी पर 7.11 करोड़, अलीगढ़-महरावल के गेट संख्या 111 ए पर 3.54 करोड़ व सोमना के गेट संख्या 120 बी दौरऊ गांव पर 7.11 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज बनेगा. इनमें अधिकांश योजनाओं पर काम पूरा हो चुका है, शेष के लिए राशि जारी करने का प्रावधान किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे ने कहा कोरोना वायरस महामारी को गंभीरता से लें
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों और आम नागरिकों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को गंभीरता से लेने की अपील की है. रेलवे ने हालात की गंभीरता को बताने के लिए ट्वीट करके कहा है कि भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी, ऐसे में अगर देशभर में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है आपको हालात की गंभीरता को समझना चाहिए. रेलवे ने लोगों से अपील की है कि घर में ही रहें और कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने में देश की मदद करें.
06:30 PM IST