पूर्वी U.P और बिहार वालों के लिए शुरु होगी ये ट्रेन, इस स्टेशन को मिलेंगे कई तोहफे
भारतीय रेलवे पूर्वी U.P और बिहार के लोगों को बुधवार से एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है. बुधवार से वाराणसी सिटी से दरभंगा के बीच एक साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी की शुरुआत की जा रही है. इस गाड़ी का उद्घाटन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा करेंगे.
गाजीपुर के रेल यात्रियों को आज मिलेंगे कई तोहफे, चलेगी ये नई ट्रेन (फाइल फोटो)
गाजीपुर के रेल यात्रियों को आज मिलेंगे कई तोहफे, चलेगी ये नई ट्रेन (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे पूर्वी U.P और बिहार के लोगों को बुधवार से एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है. बुधवार से वाराणसी सिटी से दरभंगा के बीच एक साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी की शुरुआत की जा रही है. इस गाड़ी का उद्घाटन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा करेंगे. इस गाड़ी को गाड़ी संख्या 15552/15551 वाराणसी सिटी - दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस के नाम से चलाया जाएगा. इस मौके पर गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर कई यात्री सुविधाओं का लोकापर्ण भी किया जाएगा.
इस फंड के तहत लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
इस मौके पर निर्भया फंड के तहत गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर निर्भया फंड के तहत सीसीटीवी सर्विलांस प्रणाली लगाई जाएगी. वहीं कोचों में पानी भरने के लिए 650 मीटर लम्बे हाइड्रेंट का उद्घाटन किया जाएगा. प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस प्रणाली का भी शुभारंभ इस मौेक पर किया जाएगा.
आज श्री मनोज सिन्हा, माननीय संचार राज्य मंत्री (स्व. प्र.) एवं रेल राज्य मंत्री ग़ाज़ीपुर में कई यात्री सुविधाओं का लोकार्पण, कई अन्य का शिलान्यास व गाड़ी सं. 15552/15551 वाराणसी सिटी - दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारम्भ करेंगे। @RailMinIndia @PiyushGoyalOffc @gmner_gkp pic.twitter.com/JIGejyG9Ld
— nerailwaygorakhpur (@nerailwaygkp) March 6, 2019
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस स्टेशन से चलेगी लम्बी दूरी की ट्रेनें
मऊ जंग्शन पर कोचिंग टर्मिनल का लोकापर्ण भी केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा करेंगे. इस स्टेशन पर लम्बी दूरी की गाड़ियों का संचालन किए जाने की योजना है. वहीं गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ बैरक, मैकेनाइज्ड लॉण्ड्री एवं प्लेटफार्म संख्या 2/3 की सतह के सुधार के काम का शिलान्यास किया जाएगा.
11:34 AM IST