मॉनसून में कौन सा कवर लेना है जरूरी, जानें तरुण माथुर की क्या है राय
Insurance: आप चाहे कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लें, उसमें इस बात पर विशेष तौर पर ध्यान दें कि मॉनसून के सीजन में होने वाली बीमारियां उसमें कवर हो रही हैं या नहीं.
जीरो डेफ्थ कवर भी जरूर लेना चाहिए. इससे स्कैच लगने या अन्य छोटे-मोटे डैमेज कवर मिलेंगे. (जी बिजनेस)
जीरो डेफ्थ कवर भी जरूर लेना चाहिए. इससे स्कैच लगने या अन्य छोटे-मोटे डैमेज कवर मिलेंगे. (जी बिजनेस)
मॉनसून से घर, कार को नुकसान पहुंचने की आशंका ज्यादा रहती है. इसके अलावा आपके बीमार पड़ने का भी खतरा रहता है. ऐसे में मॉनसून में नुकसान से बचने के लिए आप बीमा कवर भी ले सकते हैं. बाजार में कुछ ऐसे इंश्योरेंस प्रॉडक्ट भी हैं जो घर, कार आपको भी कवर करेंगे.
इस मुद्दे पर पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर (जनरल इंश्योरेंस) तरुण माथुर कहते हैं कि जब बारिश आती हैं तो कुछ बीमारियां लेकर आती हैं. टायफाइड और डेंगू जैसी बीमारियां इस मौसम में आती हैं. इसके अलावा इस मौसम में कई बार अधिक बारिश से हुए जलजमाव में गाड़ियां फंस जाती हैं. घर को नुकसान पहुंच सकता है. इन सब से जूझने के लिए आपके खर्चे हो सकते हैं.
माथुर कहते हैं कि वैसे तो आप एक जनरल हेल्थ इंश्योरेंस भी ले सकते हैं, लेकिन अब बाजार में डेंगू के कवर भी आते हैं. ऐसी बीमा कंपनियों में अपोलो या डीएचएफएल प्रैमरिका ऐसे प्लान पेश करते हैं. इस प्लान का आप अपने जनरल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ तुलना कर सकते हैं.
TRENDING NOW
आप चाहे कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लें, उसमें इस बात पर विशेष तौर पर ध्यान दें कि मॉनसून के सीजन में होने वाली बीमारियां उसमें कवर हो रही हैं या नहीं. जरूरत पड़ने पर एड ऑन या राइडर लेने पर नहीं हिचकें. आपके हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में इस पर भी ध्यान दें कि क्या इसमें डेंगू का पता लगते ही कवर मिल रहा है या डेंगू के इलाज के बाद पैसे मिल रहे हैं.
#LIVE | मॉनसून में कौनसा इंश्योरेंस कवर लेना रहेगा सही? जानें #MoneyGuru में @pallavi_nagpal के साथ। https://t.co/4OgmBk5UHH
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 18, 2019
कार इंश्योरेंस के मामले में उनका कहना है कि ये इंश्योरेंस आपकी कार के किसी एक्सीडेंटल डैमेज के लिए बनी है. अधिकांश कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कार रिपेयर कवर नहीं होते हैं. लेकिन मॉनसून में जल जमाव से कई बार कार खराब हो जाती है. ऐसे में इंजन प्रोटेक्टर एक बेहद महत्वपूर्ण कवर है जिसे मॉनसून के आस-पास या पहले जरूर लेना चाहिए. इससे आपको काफी मदद मिलेगी. इसके आलावा आपको एक जीरो डेफ्थ कवर भी जरूर लेना चाहिए. इससे स्कैच लगने या अन्य छोटे-मोटे डैमेज कवर मिलेंगे.
इसी तरह, मॉनसून में आपको होम इंश्योरेंस भी लेना चाहिए. भारी बारिश और तूफान से घर को खतरा होता है. होम इंश्योरेंस में दो तरह के कवर होते हैं. एक होता है घर के स्ट्रक्चर का और दूसरा, उसके अन्दर रखे सामान का. मॉनसून में इसकी काफी संभावनाएं होती है कि कहीं शॉट सर्किट हो सकता है, जिससे आपके घर में रखा कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो सकता है. होम इंश्योरेंस ऐसे में इनकी सुरक्षा करता है.
12:57 PM IST