पॉल्यूशन के बीच पोर्टफोलियो को दें अच्छे रिटर्न की Oxygen, एक्सपर्ट से समझें म्यूचुअल फंड की ये स्कीम क्यों है सही
ESG Scheme: अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो को तरक्की का ऑक्सीजन देना चाहते हैं, तो ESG स्कीम आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये ESG स्कीम.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
ESG Scheme: अगर आप भी पर्यावरण को तवज्जो देते हैं, या फिर किसी ऐसी कंपनी में निवेश की चाहत रखते हैं, जो कि सोशल कॉरपोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी को ज्यादा तवज्जो देती है, तो आप बड़ी आसानी से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको म्युचूअल फंड की स्कीम की मदद लेनी होगी, जिसका नाम है ESG. ऐसे में सवाल उठता है कि यह ESG स्कीम क्या है? ESG एक थीमैटिक कैटेगरी की स्कीम होती हैं, जिसे कहा जाता है, Environment Social Government Scheme. फिनवे के सीइओ रचित चावला आपको इन ESG स्कीम से जुड़ी हर छोटी बड़ी चीजों के बारे में बताएंगे.
क्या है ESG स्कीम?
- ESG यानी एनवायरनमेंट, सोशल, गवर्नेंस
- उन कंपनियों में निवेश जो ESG पर करती हैं फोकस
- कंपनियों के स्ट्रक्चर में प्लानेट, पीपुल और प्रॉफिट शामिल
- आम तौर पर वित्तीय आधार पर निवेश का फैसला लेते हैं
- ESG फंड में वो भी चीजें शामिल जो वित्तीय आंकड़ों में नहीं
- भारत में कंपनियों ने अब ESG पर ध्यान देना शुरू किया है
- फंड मैनेजर्स पोर्टफोलियो में ESG से जुड़ी कंपनियों को शामिल कर रहे
- भारत में ESG की तरफ धीरे-धीरे सबका रुझान बढ़ रहा है
क्या है #MutualFunds की ESG स्कीम?#ESGFunds में निवेश का क्या है तरीका?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 30, 2022
क्या है ESG फंड में निवेश के फायदे?
जानिए ESG फंड में निवेश का फंडा
📺#MoneyGuru में आज देखिए
ESG फंड - फायदे और रिटर्न@rainaswati https://t.co/o92dfr2hux
कैसे करें भारत में ESG निवेश
- भारत- 2018 में 2 फंड से बढ़कर 2021 में 10 फंड
- फंड AUM-2019- ₹35 करोड़ से बढ़कर 2021-₹105 करोड़ पहुंचा
- भारत में बढ़ रही पर्यावरण के प्रति जागरुकता
- सामाजिक जिम्मेदारी को ज्यादा तवज्जो दे रहे लोग
- लोगों की केमिकल फ्री,ऑर्गैनिक, लो एमिशन गुड्स में रुचि
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ESG थीम में निवेश कैसे करें?
- निवेश के दो तरीके हैं- एक्टिव और पैसिव
- ESG में एक्टिव फंड्स के जरिए निवेश संभव
- ESG से जुड़े ETF में भी निवेश कर सकते हैं
- ESG से जुड़े ETF में कंपनी को देखा जाता है
- कंपनी ESG के मानकों पर खरा उतरती है या नहीं, देखा जाता है
- एक्टिव फंड में फंड मैनेजर का रोल अहम होता है
- ESG इंडेक्स में रिसर्च के लिए कई ग्लोबल लीडर्स हैं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ESG फंड- फायदे
- ESG से जुड़ी कंपनियों से लंबी अवधि में बेहतर मुनाफे की उम्मीद
- ESG का पालन करने वाली कंपनियों के लिए कॉस्ट ऑफ कैपिटल सस्ता
- ESG कंपनियों का लंबी अवधि में मुनाफा बेहतर होने की उम्मीद
- डायवर्सिफिकेशन का मिल सकता है फायदा
- कम उतार-चढ़ाव के साथ अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद
ESG फंड- जोखिम
- निवेशक को ESG फंड के प्रोसेस को समझना जरूरी
- फंड के ESG कंपनियों को चुनने के नियम समझें
- कुछ कंपनियां निगेटिव तो कुछ पॉजिटिव स्क्रीनिंग करती हैं
- निवेशक को फंड की स्क्रीनिंग के पैरामीटर्स को देखना चाहिए
- देखें कि क्या फंड सच में ESG मानक पर खरे उतर रहे हैं?
ESG फंड-निवेशक क्या रखें ध्यान?
- लंबी अवधि के लिए निवेश नजरिया जरूरी
- फंड में कम रिस्क के साथ निवेश कर सकते हैं
- फंड में अन्य इक्विटी फंड के मुकाबले कम उतार-चढ़ाव
- निवेशक अपने रिस्क प्रोफाइल तो जरूर आंके
- वित्तीय लक्ष्य का आंकलन करना बेहद जरूरी
- इन फंड में निवेश से पहले सलाहकार की मदद ले सकते हैं
08:26 AM IST