क्रेडिट या डेबिट कार्ड खोने की टेंशन से हो जाइए फ्री, अपनाइए ये उपाय
विभिन्न कार्डों की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन की एक कंपनी सीपीपी ग्रुप पीएलसी भारत सहित विभिन्न देशों में कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) की सुविधा उपलब्ध करा रही है.
कार्ड प्रोटेक्शन प्लान लेने के बाद आप डेबिट कार्ड के खोने या चोरी होने की चिंता से मुक्त हो जाते हैं.
कार्ड प्रोटेक्शन प्लान लेने के बाद आप डेबिट कार्ड के खोने या चोरी होने की चिंता से मुक्त हो जाते हैं.
नई दिल्ली : आजकल शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसकी जेब में 2-4 क्रेडिट या डेबिट कार्ड न हों. दरअसल, कैशलेस ट्रांजैक्शंस के इस दौर में हर कोई या तो कार्ड से पेमेंट करता है या मोबाइल वॉलेट के जरिए. एक तरफ जहां क्रेडिट और डेबिट कार्ड नकद पैसे साथ रखने से जुड़े रिस्क को कम करते हैं, वहीं इनके चोरी होने का खतरा भी हर वक्त बना रहता है. यदि आपके पास 2 या इससे अधिक कार्ड हैं तो कार्ड की चोरी होने के बाद नुकसान की संभावना अधिक होती है, क्योंकि उन्हें कार्ड ब्लॉक कराने के लिए सभी बैंकों को अलग अलग फोन करना होगा. विभिन्न कार्डों की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन की एक कंपनी सीपीपी ग्रुप पीएलसी भारत सहित विभिन्न देशों में कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) की सुविधा उपलब्ध करा रही है. आज हम इसी सुविधा के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
ऐसे काम करता है CPP
- डेबिट-क्रेडिट कार्ड गुम होने या उससे संबंधित फ्रॉड को CPP कवर करता है.
- कार्ड खोने पर आप एक कॉल करेंगे गुम हुए आपके सभी कार्ड एक साथ ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
- कंपनी इसके लिए 24 घंटे वाली हेल्पलाइन 60004000 चलाती है.
- डायल करने के लिए इस नंबर से पहले आपको स्थानीय शहर का STD कोड डालना होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ये हैं CPP के फायदे
- आपके लिए इमरजेंसी ट्रैवल, होटल और नकदी की व्यवस्था भी की जाएगी.
- प्रीमियम और प्लैटिनम मेंबर को 20,000 रुपये और क्लासिक मेंबर को कार्ड के खोने या चोरी होने की दशा में 5,000 रुपये नकद उपलब्ध कराए जाते हैं.
- इसके अतिरिक्त आपको कार्ड के खोने या चोरी होने के 15 दिन पहले से फिशिंग और ऑनलाइन फ्रॉड का कवर उपलब्ध कराया जाता है. इस कवर की अधिकतम राशि 3 लाख रुपये होती है.
CPP का सालाना मेंबरशिप चार्ज
- क्लासिंक सिंगल प्लान - 1649 रुपये
- प्रीमियम ज्वाइंट प्लान - 2049 रुपये
- प्लैटिनम फैमिली प्लान - 2599 रुपये
02:19 PM IST