UIDAI ने बिहार के इस शहर में शुरू किया आधार सेवा केंद्र, आधार से जुड़े काम के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
Aadhaar Seva Kendra in Patna: बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी UIDAI ने पटना में एक और आधार सेवा केंद्र की शुरुआत कर दी है.
UIDAI ने बिहार के इस शहर में शुरू किया आधार सेवा केंद्र, आधार से जुड़े काम के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर (Central Railway)
UIDAI ने बिहार के इस शहर में शुरू किया आधार सेवा केंद्र, आधार से जुड़े काम के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर (Central Railway)
Aadhaar Seva Kendra in Patna: बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी UIDAI ने पटना में एक और आधार सेवा केंद्र की शुरुआत कर दी है. रांची के आधार दफ्तर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. पटना में खोला गया ये नया आधार सेवा केंद्र पटना के नया डाक बंगला रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने साईं टावर की पहली मंजिल पर है. इस आधार सेवा केंद्र पर लोग नए आधार बनवाने के साथ ही अपने पुराने आधार में नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जरूरी डिटेल्स को अपडेट भी करवा सकेंगे.
डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए लगती है 100 रुपये की फीस
रांची आधार ऑफिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस आधार सेवा केंद्र पर लोगों को आधार कार्ड प्रिंट करवाने की भी सुविधा मिलेगी. बताते चलें कि आधार सेवा केंद्रों पर नए आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं लगती है, ये पूरी तरह से फ्री सेवा है. इसके अलावा अपने पुराने आधार में किसी तरह के डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये की फीस लगती है. अगर आप अपने आधार में किसी तरह का कोई बायोमेट्रिक अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको 100 रुपये की फीस देनी होगी. डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक दोनों अपडेट के लिए भी 100 रुपये की ही फीस लगती है.
Visit #ASK_Patna for #Aadhaar enrolment & update in Name, Address, Date of Birth, Gender, Mobile Number, Email & to get Print Aadhaar. Aadhaar enrolment Free, Demographic Update ₹50/- Biometric Update (with or without demo) ₹100/-. Avail services in convenient manner. @UIDAI pic.twitter.com/71OGe9pbBD
— Aadhaar Office Ranchi (@UIDAIRanchi) September 18, 2022
सप्ताह में सातों दिन सुबह 9.30 बजे से शाम के 5.30 बजे तक काम करते हैं आधार सेवा केंद्र
बताते चलें कि देशभर में खोले जा रहे आधार सेवा केंद्र, डेडिकेटेड आधार केंद्र हैं जहां सिर्फ आधार से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं. इसके अलावा देश के चुनिंदा सरकारी बैंकों, डाकघरों, रेलवे स्टेशनों और राज्य सरकारों के दफ्तरों में भी आधार केंद्र चलाए जाते हैं. आधार सेवा केंद्र सप्ताह में सातों दिन सुबह 9.30 बजे से लेकर शाम के 5.30 बजे तक काम करते हैं.
04:59 PM IST