Travel insurance लेकर सफर पर निकलने में है समझदारी, रहेंगे चिंतामुक्त, मिलेंगे कई फायदे
Travel insurance benefits: सफर से जुड़ी संभावित परेशानियों के बदले आपका इंश्योरेंस होने पर आप एक तरह से आर्थिक सुरक्षा (Financial security Cover) के दायरे में आ जाते हैं. इसके कई फायदे हैं.
भारत में अधिकांश इंश्योरेंस कंपनी यह स्कीम ऑफर करती है.(रॉयटर्स)
भारत में अधिकांश इंश्योरेंस कंपनी यह स्कीम ऑफर करती है.(रॉयटर्स)
Travel insurance benefits: आप किसी न किसी काम से चाहे कहीं घूमने जाने, छुट्टियां बिताने या दूसरी वजहों से सफर पर जरूर जाना होता है. ऐसे में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel insurance) जरूर लेना चाहिए. सफर से जुड़ी संभावित परेशानियों के बदले आपका इंश्योरेंस होने पर आप एक तरह से आर्थिक सुरक्षा (Financial security Cover) के दायरे में आ जाते हैं. इसके कई फायदे हैं.
सफर में क्या हो सकती है परेशानी
कहीं भी सफर में कई तरह की परेशानियां ऐसी हैं जिससे आप रू-ब-रू होना बिल्कुल नहीं चाहेंगे, लेकिन कई बार दुर्भाग्यवश परेशानियां आ सकती हैं. इसमें फ्लाइट में देरी, पासपोर्ट का खो जाना, मेडिकल जरूरतें, सामान की चोरी जैसी घटनाएं हो सकती हैं. ट्रैवल इंश्योरेंस आपको ऐसी ही परेशानियों को कवर करने के लिए है. ट्रैवल इंश्योरेंस रहने से आप दुनियाभर में चिंतामुक्त सफर कर सकते हैं. भारत में अधिकांश इंश्योरेंस कंपनी यह स्कीम ऑफर करती है.
ट्रैवल इंश्योरेंस के ये हैं बड़े फायदे
- अगर आपकी फ्लाइट में देरी हो रही है तो इस बीच खाने-पीने का Reimbursement पा सकते हैं
- सफर में अगर दुर्भाग्य से आपका पासपोर्ट खो जाए को इसमें आपको तुरंत मदद मिलती है
- ट्रैवल इंश्योरेंस होने पर मिनिमम राशि पर ज्यादा कवरेज मिलता है
- सफर के बीच में अगर किसी तरह की आपदा आ जाए तो आपके सुरक्षित घर लौटने की संभावना अधिक होगी
- दुनिया में कुछ देशों के सफर के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी है, इसलिए वहां जाने के लिए आपको ट्रैवल इंश्योरेंस लेना होता है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- अगर आपका सामान खो जाता है तो आपको जो भी बेसिक जरूरतें होती हैं, उसे आपको तत्काल मुहैया कराई जाती हैं
- सफर में ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी आर्थिक सुरक्षा करता है
- सफर के दौरान अगर आप बीमार पड़ जाते हैं तो आपको तुरंत इमरजेंसी मेडिकल सहायता प्रदान की जाती है.
07:57 PM IST