स्मॉल कैप से होगा बड़ा मुनाफा, निवेश से रिटर्न में करें इजाफा
जिन कंपनियों का मार्केट कैप 500 करोड़ से कम होता है वे स्मॉल कैप कंपनियां होती हैं.
पिछले कुछ दिनों से स्मॉल और मिड कैप फंड्स में रैली बनी हुई है. ऐसे में कई निवेशकों का रुझान स्मॉल कैप (Small cap fund) में निवेश करने की तरफ बढ़ा है. अगर आप भी स्मॉल कैप में निवेश करना चाहते हैं तो पहले इस कैटेगरी को समझना बेहद जरूरी है. स्मॉल कैप फंड आपको ज्यादा रिटर्न देने की ताकत रखते हैं, लेकिन ज्यादा जोखिम भी साथ लाते हैं. ऐसे में स्मॉल कैप में आपको कब और कितना निवेश करना चाहिए, ये बता रहे हैं इन्वेस्टमेंट एडवाइजर जितेंद्र सोलंकी.
स्मॉल कैप फंड
स्मॉल कैप फंड (Small cap fund) का निवेश स्मॉल कैप कंपनियों में किया जाता है. स्मॉल कैप कंपनियों का मार्केट कैप कम होता है. सेबी ने कैपिटल मार्केट आधार पर फंड्स का कैटेगराइजेशन किया है. मार्केट कैप में 251वीं रैंक से शुरू होने वाली कंपनियां स्मॉल कैप में आती हैं. जिन कंपनियों का मार्केट कैप 500 करोड़ से कम होता है वे स्मॉल कैप कंपनियां होती हैं. स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश होता है. कंपनियों के कारोबार में तेज वृद्धि की उम्मीद की रहती है. कंपनी के ग्रोथ का आंकलन कर इनकी पहचान की जाती है.
स्मॉल कैप में निवेश के फायदे
स्मॉल कैप में छोटी कंपनियां शामिल होती हैं. कंपनियों के तेजी से बढ़ने की उम्मीद रहती है. स्मॉल कैप कंपनी मल्टीबैगर बन सकती है. स्मॉल कैप से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद रहती है. अन्य फंड के मुकाबले यहां ज्यादा रिटर्न की संभावना रहती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अच्छे मुनाफे के लिए कहां पैसे लगाएं? जानने के लिए देखिए #MutualFundHelpline https://t.co/Kf0yJusbpj
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 28, 2020
स्मॉल कैप में जोखिम
स्मॉल कैप में काफी ज्यादा जोखिम होता है. ज्यादा जोखिम है तो ज्यादा रिटर्न की भी उम्मीद रहती है. स्मॉल कैप में शामिल कंपनियों में बड़े बदलाव होते हैं. स्मॉल कैप कंपनियां मि़ड कैप में शामिल हो सकती हैं. कंपनियों के बंद होने का भी डर रहता है. स्मॉल कैप में फंड मैनेजर 65%-90% तक का एक्सपोजर रखता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रिटर्न कितना?
पिछले 3 से 5 साल के भीतर अच्छा रिटर्न नहीं रहा है. लंबी अवधि में स्मॉल कैप फंड्स ने बेहतर रिटर्न दिया है. लंबी अवधि में स्मॉल कैप ने 15% से 17% रिटर्न दिया है. छोटी अवधि में स्मॉल कैप में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है. स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि के लिए बेहतर माना जाता है.
किन लक्ष्यों के लिए स्मॉल कैप
स्मॉल कैप फंड में निवेश सिर्फ लंबी अवधि के लिए करें. 15 से 17 साल के लक्ष्यों के लिए स्मॉल कैप चुन सकते हैं. छोटी अवधि में स्मॉल कैप में काफी उतार-चढ़ाव दिखता है. लंबी अवधि के होराइजन के लिए स्मॉल कैप अच्छे हैं.
एक्सपेंस रेश्यो
अंडरलाइन स्ट्रक्चर के चलते ज्यादा एक्सपेंस रेश्यो.
स्मॉल कैप फंड का टर्नओवर रेश्यो भी रहता है ज्यादा.
स्मॉल कैप के कुछ फंड का एक्सपेंस रेश्यो 2.15%-2.67% के बीच.
नये निवेशकों के लिए स्मॉल कैप
नये निवेशकों को स्मॉल कैप में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. स्मॉल कैप काफी वोलटाइल कैटेगरी है. यहां ज्यादा रिटर्न है लेकिन ज्यादा जोखिम भी है. नये निवेशकों के लिए लार्ज और मिड कैप बेहतर होते हैं. अगर निवेशक की जोखिम क्षमता ज्यादा है और 15 साल से ज्यादा का लक्ष्य है तो ऐसे में स्मॉल कैप में निवेश कर सकते हैं. स्मॉल कैप को सैटेलाइट पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाना चाहिए.
09:12 PM IST