SIP के लिए 6 लॉर्ज कैप फंड्स, ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक्स; 5 साल में ₹10 हजार मंथली निवेश से 8.5 लाख तक फंड
Top 6 Large Cap Funds to Invest: स्माल और मिड कैप के मुकाबले लार्ज कैप फंड्स ज्यादा स्टेबल होते हैं. लंबी अवधि में इन फंड्स की परफॉर्मेंस लगातार बनी रहती है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने लार्ज कैप फंड्स में 6 स्कीम्स को अपनी टॉप पिक बताया है.
(Representational)
(Representational)
Top 5 Large Cap Funds to Invest: म्यूचुअल फंड में निवेशकों को निवेश के कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं. निवेशक का फाइनेंशियल गोल क्या है और वह अपने निवेश पर कितना रिस्क उठा सकते हैं, उसके आधार पर वह अपने लिए फंड चुन सकते हैं. इन स्कीम्स में इक्विटी, डेट, हाइब्रिड फंड्स शामिल हैं. इनमें एक कैटेगरी लार्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds) की है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिला है. स्माल और मिड कैप के मुकाबले लार्ज कैप फंड्स ज्यादा स्टेबल होते हैं. लंबी अवधि में इन फंड्स की परफॉर्मेंस लगातार बनी रहती है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने लार्ज कैप फंड्स में 6 स्कीम्स को अपनी टॉप पिक बताया है.
Sharekhan Large Cap Fund
ICICI Prudential Bluechip Fund
ICICI प्रु. ब्लूचिप फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 5 साल में 12.48% सालाना औसत रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 5 साल में 1.80 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू 5 साल में 8.58 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Canara Robeco Bluechip Equity Fund
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 5 साल में 14.52% सालाना औसत रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 5 साल में 1.96 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू 5 साल में 8.53 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
UTI Mastershare Fund
UTI मास्टरशेयर फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 5 साल में 10.66% सालाना औसत रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 5 साल में 1.65 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू 5 साल में 7.89 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
TRENDING NOW
Mirae Asset Large Cap Fund
मिराए एसेट लार्ज कैप फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 5 साल में 11.08% सालाना औसत रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 5 साल में 1.69 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू 5 साल में 7.95 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Tata Large Cap Fund
टाटा लार्ज कैप फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 5 साल में 10.35% सालाना औसत रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 5 साल में 1.64 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू 5 साल में 8.04 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 150 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Baroda BNP Paribas Large Cap Fund
बड़ौदा BNP पारिबास लार्ज कैप फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 5 साल में 11.49% सालाना औसत रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 5 साल में 1.72 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू 5 साल में 8.08 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
लार्ज कैप फंड्स के बारे में समझें
लार्ज कैप फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स होते हैं. खासकर लार्ज-कैप कंपनी स्टॉक में निवेश करते हैं. ये वे दिग्गज कंपनियां होती हैं, जिनका वेल्थ क्रिएशन का बेहतरीन रिकॉर्ड है. इन कंपनियों की बिजनेस हिस्ट्री काफी लंबी होती है. इसलिए वे मिड और स्मॉल-कैप फंड स्कीम की अपेक्षा कम जोखिम लेकर स्टेबल इनकम जनरेट करते हैं. लार्ज कैप फंड्स करीब 80 फीसदी फंड टीसीएस, इन्फोसिस, एसबीआई, टाइटन जैसी दिग्गज ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करते हैं. ये कंपनियां आमतौर पर अपने सेक्टर की दिग्गज और मार्केट लीडर होती हैं.लॉर्ज कैप फंड्स में स्टैबिलिटी ज्यादा होती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां टॉप फंड्स की पिक ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:29 AM IST