लॉकडाउन में कुछ खर्चों में करनी होगी कटौती, घर के बजट की बनाएं नई रणनीति
घर में एक इमरजेंसी जरूर बना कर चलें, ताकि अचानक पैदा हुआ हालात के समय वह काम आ सके.
लॉकडाउन के हालात से निपटने के लिए सरकार और कंपनियों को अपनी पॉलिसी में बदलाव करना होगा.
लॉकडाउन के हालात से निपटने के लिए सरकार और कंपनियों को अपनी पॉलिसी में बदलाव करना होगा.
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देश-दुनिया की इकॉनमी (Indian Economy) को काफी धक्का लगा है. काम-धंधे बंद पड़े हुए हैं. हालांकि सरकार धीरे-धीरे नियमों में कुछ ढील रही है और इकॉनमी (Economy) को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जानकार बताते हैं कि कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) खत्म होने के बाद जिंदगी बहुत अलग होगी.
सरकार और कंपनियों को अपनी पॉलिसी में बदलाव करना होगा. और इसका असर आम आदमी के जीवन पर सीधा-सीधा देखने को मिलेगा. याद हो कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से आत्मनिर्भर बनने की अपील की थी.
आने वाले समय में किसी भी हालात से निपटने के लिए लोगों को घरेलू स्तर पर अपनी प्लानिंग में बदलाव करना होगा. फिर चाहे वह घर का बजट ही क्यों न हो.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानकार बताते हैं कि महामारी खत्म होने के बाद सबसे बड़ी समस्या रोजगार की आ सकती है, क्योंकि लॉकडाउन में बहुत से उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं और हजारों लोग सड़क पर आ गए हैं. जो बड़े उद्योग या कंपनियों में काम-काज चल भी रहा है वहां छटनी का संकट आ सकता है.
लोगों के मुनाफे कम हो जाएंगे. शेयर मार्केट (Share Market) हो या फिर म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) सभी के रिटर्न कम आएंगे. रियल एस्टेट का उभरना तो लंबे समय तक दिखाई नहीं दे रहा है.
घर के बजट में करें बदलाव
इसलिए लोगों को अभी से संभल कर कदम उठाने की जरूरत है. और इस बदलाव से सबसे पहला असर घर के बजट (Household Budget) खासकर रसोई के बजट में देखने को मिलेगा.
सैर-सपाटे या फिर बाहर के खाने पर लगाम लगेगी. क्योंकि लॉकडाउन से पहले जो लोग गर्मियों की छुट्टियों में सैर-सपाटे का प्लान बनाए हुए थे, वे सभी चौपट हो चुके हैं. जानकारों का तो यहां तक कहना है कि लोग अब अगले कई सालों तक बाहर घूमन-फिरने का प्लान नहीं बनाएंगे.
सप्ताह में कम से कम एक बार हम बाहर खाने का प्लान जरूर बनाते हैं. अब चाट-पकौड़ी या किसी रेस्टोरेंट के खाने पर भी हमें कुछ समय तक के लिए रोक लगानी होगी.
घर में भी जरूरत की सामान पर फोकस दिया जाना चाहिए.
आपने कोई सामान जैसे- एलईडी, नई बाइक या फिर नई कार खरीदने का कुछ प्लान किया हुआ है तो उसे भी कुछ समय के लिए टाल दें. और उसके लिए बनाकर रखे बजट को संभाल कर रखें.
कुछ लोग अपने इन्वेस्टमेंट में कटौती करने का प्लान कर रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि फिलहाल भले ही रिटर्न कम मिल रहा हो, लेकिन अपने म्यूचुअल फंड जैसे फंड्स में इन्वेस्टमेंट जारी रखें. भले ही घर के खर्चों में कटौती कर लें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अपने मकान की ईएमआई या किराए का घर के खर्च के साथ तालेमेल बैठाकर चलें.
इमरजेंसी फंड जरूर बनाना चाहिए. अभी आने वाले हालात के लिए कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसलिए घर में एक इमरजेंसी जरूर बना कर चलें, ताकि अचानक पैदा हुआ हालात के समय वह काम आ सके.
09:35 PM IST