SIP के साथ अपनाएं से 'सीक्रेट' फॉर्मूला, पैसे हो जाएंगे डबल; ₹10,000 मंथली निवेश पर समझिये कैलकुलेशन
SIP TOP-UP: SIP हर महीने, हफ्ते या डेली की जा सकती है. लंबी अवधि की SIP में निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसमें एक सुविधा Top-Up SIP की है. यानी, मंथली SIP के साथ उसमें हर साल एक निश्चित रकम जोड़ते हैं, तो इससे आपका कॉपर्स डबल हो सकता है.
Mutual Fund SIP
Mutual Fund SIP
SIP TOP-UP: म्यूचुअल फंड्स में SIP का क्रेज जबरदस्त है. अक्टूबर 2023 में SIP निवेश 16,928 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. लगातार दूसरे महीने SIP निवेश 16 हजार करोड़ रहा. म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देता है. SIP हर महीने, हफ्ते या डेली की जा सकती है. लंबी अवधि की SIP में निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसमें एक सुविधा Top-Up SIP की है. यानी, मंथली SIP के साथ उसमें हर साल एक निश्चित रकम जोड़ते हैं, तो इससे आपका कॉपर्स डबल हो सकता है.
TOP-UP SIP को ऐसे समझ सकते हैं कि आपने 10,000 रुपये मंथली SIP का ऑप्शन चुना है. वैसे, हर साल जैसे जैसे आपकी सैलरी बढ़ रही हो, उस अनुपात में आप SIP में भी हर साल कुछ रकम TOP-UP करा सकते हैं. इसे कैलकुलेशन से समझते हैं.
SIP Calculation: रेगुलर
मंथली SIP: 10,000 रुपये
ड्यूरेशन: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
कुल निवेश: 24 लाख रुपये
20 साल बाद SIP वैल्यू: करीब 1 करोड़ (99.91 लाख रुपये)
अनुमानित फायदा: 75.91 लाख रुपये
SIP Calculation: TOP-UP SIP
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुरुआत में मंथली SIP: 10,000 रुपये
ड्यूरेशन: 20 साल
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
हर 1 साल पर TOP-UP : 10 फीसदी
कुल निवेश: 68.73 लाख रुपये
20 साल बाद SIP वैल्यू: 2 करोड़ (1.99 करोड़ रुपये
अनुमानित फायदा: 1.30 करोड़ रुपये
SIP TOP-UP: क्या है एक्सपर्ट की राय
BPN फिनकैप के डायरेक्टर अमित कुमार निगम कहते हैं, बाजार के लिए आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. इसमें रेगुलर SIP के साथ-साथ TOP-UP SIP का फॉर्मूला आपको जबरदस्त फायदा दिला सकता है. दरअसल, TOP-UP SIP एक ऐसी सुविधा है, जिसमें आप अपनी रेगुलर SIP में हर साल कुछ न कुछ रकम और जोड़ सकते हैं. जैसेकि, हर साल जैसे जैसे आपकी सैलरी बढ़ रही हो, उस अनुपात में आप SIP में भी हर साल कुछ रकम TOP-UP करते हैं. TOP-UP SIP के जरिए आप अपने निवेश के लक्ष्य को जल्दी और आसानी से पूरा कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)
04:39 PM IST