SIP इसलिए है पैसा बनाने का एक शानदार विकल्प, पैसे बचाने की डालता है आदत
यह आपके आवर्ती जमा की तरह है जिसमें आप हर महिने कुछ छोटी राशि डालते हैं. इसमें आपको एक बार में भारी पैसा निवेश करने की जगह म्यूचुअल फंड में मासिक या त्रैमासिक निवेश करने की आजादी देता है.
आप इसमें महज 500 रुपये के नियमित निवेश से भी शुरुआत कर सकते हैं.
आप इसमें महज 500 रुपये के नियमित निवेश से भी शुरुआत कर सकते हैं.
हर निवेशक की चाहत होती है कि उसके द्वारा किये गए निवेश पर अधिक रिटर्न मिले. हालांकि निवेश का सुरक्षित रहना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP इस लिहाज से एक शानजदार विकल्प है, जिससे आप अच्छा पैसा बना सकते हैं. सिप में कुछ ऐसी ही खास बाते हैं जिससे यह आज के समय में काफी आकर्षक निवेश विकल्प है. इसके कई फायदे हैं जो आपको एक स्मार्ट इन्वेस्टर बनाता है. आइए जानते हैं सिप क्यों है इतना खास.
नियमित निवेश पर आधारित है सिप
सिप में निवेशको को नियमित रूप से निवेश करना होता है. एक तरह से कह सकते हैं कि यह आपके आवर्ती जमा की तरह है जिसमें आप हर महिने कुछ छोटी राशि डालते हैं. इसमें आपको एक बार में भारी पैसा निवेश करने की जगह म्यूचुअल फंड में मासिक या त्रैमासिक निवेश करने की आजादी देता है. आप इसमें महज 500 रुपये के नियमित निवेश से भी शुरुआत कर सकते हैं. यह आपको अपनी मासिक वित्तीय जिम्मेदारियों को प्रभावित किए बिना म्यूचुअल फंड में निवेश करने का मौका देता है.
ऐसे बढ़ाता है पैसा
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में छोटी बचत करना शायद आपको पहली बार में उतना अच्छा न लगे लेकिन इसका फायदा लंबे समय बाद आपको देखने को मिलता है. सिप निवेशकों को बचत की आदत डालता है और भविष्य में ये आपको बेहतर रिटर्न प्रदान करते हैं. उदाहरण के लिए 1,000 रुपये प्रति माह का एक सिप का धन 9% की दर से 10 वर्षों में बढ़कर 6.69 लाख रुपये, 30 साल में 17.38 लाख रुपये और 40 साल में 44.20 लाख रुपये तक हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साधारण आदमी भी कर सकता है निवेश
सिप ने हर तरह के निवेशकों को निवेश करने की पूरी सुविधा प्रदान करता है. एक साधारण आदमी भी म्यूचुअल फंड निवेश का फायदा ले सकता है. यह उन कम बजट वाले लोगों को भी निवेश करने योग्य बनाता है जो एक बार में ज्यादा निवेश नहीं कर सकते हैं, वह 500 रुपये या 1,000 रुपये नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं. यही नहीं धनी लोगों को भी ये गलत समय और गलत जगह पर निवेश करने की आशंका से बचाता है.
निवेश का आसान तरीका
सिप में निवेश करना बहुत आसान है. आपको केवल पूरे भरे हुए नामांकन फॉर्म के साथ चेक जमा करना होता है जिससे म्यूचु्अल फंड में आपके द्वारा कही गई तारीख पर चेक जमा हो जाएगा और अपके खाते में शेयर यूनिट आ जाएंगी. सिप में निवेश में पैसा डालने या निकालने पर कोई टैक्स या शुल्क भी नहीं है. इसमें कैपिटल गेन पर लगने वाला टैक्स (जहां भी लागू होता है) निवेश करने के समय पर निर्भर होता है.
11:19 AM IST