SIP Calculator: सिर्फ ₹500 रोज की बचत, 20 साल में बना सकते हैं 1.5 करोड़ का फंड? देखें कैलकुलेशन
SIP Calculator: म्यूचुअल फंड SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके जरिए आप रेग्युलर स्माल सेविंग्स पर इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप लंबी अवधि में लाखों-करोड़ का फंड बना सकते हैं.
SIP Calculator: म्यूचुअल फंड SIP निवेश का एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके जरिए आप रेगुलर स्माल सेविंग्स पर इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आप अपनी छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप लंबी अवधि में लाखों-करोड़ का फंड बना सकते हैं. जैसेकि, अगर आप 500 रुपये रोज बचाते हैं और हर महीने एसआईपी में निवेश का ऑप्शन चुनते हैं, तो अगले 20 साल में आसानी से 1.5 करोड़ का फंड बना सकते हैं. ज्यादातर इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का लंबी अवधि में औसत रिटर्न 12 फीसदी सालाना रहा है. SIP को लंबी अवधि तक बनाए रखने का लाभ यह है कि आपको कम्पाउंडिंग का तगड़ा बेनेफिट देखने को मिलता है.
रोज ₹500 सेविंग्स की ताकत
SIP Calculator के मुताबिक, मान लीजिए आप रोज 500 रुपये की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 15,000 रुपये हो गई. अगर आप हर महीने 15,000 रुपये की SIP करते हैं और रिटर्न औसतन 12 फीसदी सालाना रहता है. तो आप 20 साल में 1.5 करोड़ का फंड बना सकते हैं. इसमें आपका पूरी अवधि में निवेश 36 लाख रुपये और अनुमानित वेल्थ गेन 1.1 करोड़ (1,13,87,219 रुपये) होगा. इसमें यह जान लें कि अगर सालाना औसत रिटर्न घटता या बढ़ता है, तो आपका अनुमानित फंड भी कम या ज्यादा हो सकता है.
अगर सालाना 6% महंगाई दर एडजस्ट करें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
SIP Calculator के मुताबिक, हर महीने 15,000 का निवेश 20 साल तक बनाए रखते हैं, तो 12 फीसदी की दर से आपका फंड 1.5 करोड़ बन सकता है. लेकिन, यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि आपको हर साल महंगाई दर से भी जूझना होगा. यानी, आपका रिटर्न कितना है और महंगाई दर कितनी है? अगर महंगाई दर को सालाना औसत रिटर्न से एडजस्ट करते हैं, तो यह अनुमान पता चल जाएगा कि आपको असल में कितना फायदा हो सकता है.
मान लिया जाए कि 20 साल की निवेश की अवधि के दौरान सालाना औसत महंगाई दर 6 फीसदी रहती है. SIP Calculator के मुताबिक, अगर 15,000 मंथली निवेश 20 साल रहता है, 12 फीसदी का औसत सालाना रिटर्न और 6 फीसदी औसत महंगाई दर रहती है, तो आपका अनुमानित फंड 69.7 लाख रुपये होगा. इसमें आपका निवेश तो 36 लाख रुपये ही रहेगा. जबकि, अनुमानित वेल्थ गेन 33.7 लाख रुपये रहेगा.
SIP निवेश का एक सिस्टमैटिक तरीका
BPN फिनकैप के डायरेक्टर अमित कुमार निगम का कहना है कि SIP निवेश का एक सिस्टमैटिक तरीका है. लंबी अवधि में कई ऐसे फंड्स हैं, जिनका सालाना एसआईपी रिटर्न औसतन 12 फीसदी रहा है. यहां यह जरूर ध्यान रखें कि बीते सालों के रिटर्न एक इंडिकेशन हैं. आगे भी आपको हर साल इतना रिटर्न मिलेगा, इसकी गारंटी नहीं होती है.
निगम का कहना है, निवेशक को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए. SIP में खासियत यह है कि महज 100 रुपये मंथली से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके जरिए आप निवेश की आदत, रिस्क और उस पर मिलने वाले रिटर्न का आकलन आसानी से जान और समझ सकते हैं.
(डिस्कलेमर: यहां SIP कैलकुलेशन सांकेतिक है. वास्तविक रिटर्न अलग हो सकता है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले सभी दस्तावेज सावधानी से पढ़ लें और अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:59 PM IST