SBI का ग्राहकों को झटका, Credit Card नियमों को बदला, देना पड़ेगा अतिरिक्त चार्ज
अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए आने वाले वक्त में इसे इस्तेमाल करना थोड़ा महंगा हो सकता है. एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है.
आज के वक्त में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो चुका है. लोग अपने बिजली, पानी, गैस जैसे यूटिलिटी बिल (Utility Bill) भी क्रेडिट कार्ड से चुकाते हैं. हालांकि, अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए आने वाले वक्त में इसे इस्तेमाल करना थोड़ा महंगा हो सकता है. एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है. एसबीआई कार्ड की तरफ से क्रेडिट कार्ड के नियमों में दो बड़े बदलाव किए हैं, जिनके चलते आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.
1 दिसंबर से यूटिलिटी बिल चुकाने पर चार्ज
एसबीआई कार्ड ने कहा है कि 1 दिसंबर से क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल का भुगतान करना कुछ ग्राहकों के लिए महंगा हो जाएगा. अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए 50 हजार रुपये से अधिक के यूटिलिटी बिल का भुगतान करते हैं तो उस पर आपको 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज चुकाना होगा. अगर यूटिलिटी बिल 50 हजार रुपये से कम है तो आपको उस पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं चुकाना होगा.
फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव
TRENDING NOW
एसबीआई ने शौर्य/डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर बाकी सभी अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के फाइनेंस चार्ज में भी कुछ बदलाव किया है. अब एसबीआई कार्ड के अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर 3.75% का फाइनेंस चार्ज लगेगा. यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू हो जाएगा. बता दें कि अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वह क्रेडिट कार्ड होते हैं, जिसके लिए कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट या कोलेटरल नहीं देना होता है. वहीं दूसरी ओर सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वैसे क्रेडिट कार्ड होते हैं जो किसी सिक्योरिटी या कोलेटरल के बदले लिए जाते हैं. जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड होते हैं.
अगर आप भी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको इस पर कुछ अतिरिक्त चार्ज चुकाना पड़ सकता है. हालांकि, यह बदलाव हर किसी पर लागू नहीं होंगे. वहीं जहां तक बात है यूटिलिटी बिल वाली, तो उस पर लगने वाले अतिरिक्त चार्ज से बचने के लिए आप 50 हजार रुपये की सीमा को ध्यान में रखते हुए भुगतान करें.
05:51 PM IST