SBI के ये 5 टिप्स अपनाएंगे तो हो जाएंगे अमीर! सिर पर कर्ज का बोझ नहीं और अकाउंट में होंगे पैसे ही पैसे
SBI ने आपके वर्तमान और फ्यूचर के लिए 5 फाइनेंशियल टिप्स दिए हैं. अगर इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो बेवजह कर्ज का बोझ नहीं होगा, हर महीने आपके अकाउंट में पैसे बचेंगे और वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी उज्ज्वल बनेगा.
SBI 5 financial tips: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. 2023 में स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है. खासकर जब ग्लोबल इकोनॉमी मंदी की तरफ बढ़ रही है और महंगाई घटने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में इसकी महत्ता और बढ़ जाती है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि आपके लिए जरूरी खर्च और चाहतों में अंतर समझना जरूरी है. अगर बचत और निवेश पर थोड़ा भी ध्यान देंगे तो वर्तमान के साथ-साथ आपका भविष्य भी उज्ज्वल रहेगा. देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर 5 टिप्स दिए हैं. इन टिप्स को अपनी आदतों में शामिल कर अपनी आर्थिक सेहत मजबूत कर सकते हैं.
Do not overspend on wants
SBI ने ट्वीट कर इन पांच टिप्स के बारे में बताया है. पहला टिप ये है कि जरूरत से ज्यादा खर्च नहीं करें. अगर 'Want' पर होने वाले खर्च में कटौती की शुरुआत करते हैं तो देखते-देखते खर्च काफी घट जाएंगे. कई बार इस 'Want' को पूरा करने में कर्ज हो जाता है. अगर चाहत वाले खर्ट कम होंगे तो कर्ज का बोझ भी नहीं होगा. इस एक आदत का डबल बेनिफिट होगा. पहला कि खर्च में कमी आएगी और हाथ में पैसे बचेंगे. दूसरा बेवजह कर्ज का बोझ नहीं होगा जिससे दिमागी परेशानी होती है.
Emergency Funds
जॉब मार्केट का हाल खराब है. इकोनॉमी की हालत भी पतली हो रही है. ऐसे में इमरजेंसी फंड का होना बहुत जरूरी है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह होती है कि आपकी जितनी मंथली इनकम है, उसका 6-12 गुना इमरजेंसी फंड होना जरूरी है. इमरजेंसी फंड का लिक्विडिटी होना जरूरी है. ऐसे में बैंक FD,लिक्विड फंड,शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में निवेश किया जा सकता है.
Save for retirement
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जब तक आप युवा हैं, तब तक कमाई हो रही है. 60 वर्ष के बाद रिटायरमेंट हो जाती है. ऐसे में बेहतर कल के लिए आज से ही निवेश करना चाहिए. अगर आज से थोड़ा-थोड़ा निवेश करेंगे तो आने वाले कल में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. हर महीने SIP करें. कम्पाउंडिंग नेचर के कारण इसका जबरदस्त फायदा होगा.
Invest in tax saving funds and SIP
निवेश ऐसी जगह करें, जिससे टैक्स बचाने में भी मदद मिले. निवेश की अवधि लंबी होनी चाहिए. ऐसे में अपने लिए SIP करें, जिसमें लॉन्ग टर्म तक निवेश भी करना है और टैक्स बेनिफिट अलग से मिले. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि आपको इनकम का कम से कम 20 फीसदी निवेश करना चाहिए.
Make the most of this new year by keeping your financial well-being in mind. Happy New Year!#NewYearWithSBI #NewYear #NewYear2023 #SBI #SmartBankingWithSBI #StaySafeWithSBI pic.twitter.com/fqA99Ao3Eb
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 1, 2023
Improve Credit Score
SBI का 5वां टिप्स है कि किसी तरह की ईएमआई, चाहे वह क्रेडिट कार्ड की हो या फिर पर्सनल लोन की, भुगतान समय पर किया करें. अगर EMI का भुगतान समय से करेंगे तो आपका CIBIL स्कोर मजबूत होगा. सिबिल स्कोर मजबूत होने का फायदा यह है कि बैंक आपको सस्ती दरों पर लोन देंगे. ऐसे में जब होम लोन या कार लोन की जरूरत होगी तो मिलने में परेशानी भी नहीं होगी और लोन कम इंटरेस्ट रेट पर मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:36 PM IST