कोरोना योद्धाओं के लिए दिल्ली सरकार ने किया 1 करोड़ के बीमा का ऐलान
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ने डाक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को 50-50 लाख रुपये का बीमा कवर देने का ऐलान किया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus Pandemic) को फैलने से रोकने के लिए सरकार समेत तमाम स्वयं सेवी संगठन दिनरात जुटे हुए हैं. आलम ये है कि कोरोना संक्रमित लोगों (COVID-19 patients) का इलाज करते हुए कई डॉक्टर और नर्स खुद भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं.
हालांकि कोरोना मरीजों () की सेवा में लगे लोगों के लिए केंद्र तथा राज्य स्तर पर कई सहायता योजनाएं शुरू की गई हैं. न्यू इंडिया एंश्योरेंस ने ऐसे डॉक्टर, नर्स तथा सफाई कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा शुरू किया है. इस कड़ी में दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने भी 1 करोड़ की राहत राशि का ऐलान किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में लड़ रहे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी (sanitation workers) से लेकर अन्य कोई भी विभाग के कर्मचारी का अगर जीवन जाता है तो उसके परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह मदद सरकारी और प्राइवेट, दोनों ही सेक्टर के कर्मचारी को दी जाएगी.
If anyone loses their life while serving #COVID19 patients, whether sanitation workers, doctors or nurses, their family will be provided Rs 1 crore as respect to their service. Whether they are from private or government sector doesn't matter: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/UJdnHmbC2Z
— ANI (@ANI) April 1, 2020
न्यू इंडिया एंश्योरेंस देगी 50 लाख का बीमा
सार्वजनिक क्षेत्र की न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) कंपनी ने डाक्टरों, नर्स और अन्य स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को 50-50 लाख रुपये का बीमा कवर देने का ऐलान किया है. यह बीमा कवर तीन महीने के लिए होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को स्वास्थ्य कर्मियों के लिये जो घोषणा की थी, उस बारे में न्यू इंडिया एश्योरेंस ने देश भर में 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 50-50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है.
04:17 PM IST