Retirement Planning करते समय इन 4 बातों का रखेंगे खयाल, तो आराम से कटेगा बुढ़ापा..नहीं होगी पैसों की कमी
आज के समय में नौकरी के साथ ही रिटायरमेंट प्लानिंग करना बहुत जरूरी है, तभी आने वाले समय में आप अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर सकते हैं. यहां जानिए रिटायमेंट फंड के लिए किन स्ट्रैटेजी को अपनाना जरूरी है.
बुढ़ापा जीवन की वो स्टेज है जिससे हर किसी को गुजरना होता है. उम्र बढ़ने के साथ आपके शरीर की क्षमताएं भी प्रभावित होती हैं. इसलिए समझदारी इसी में है कि पहले से ही रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) कर ली जाए, ताकि जब आप उम्र के उस पड़ाव पर पहुंचें तो किसी तरह की समस्या न हो. बुढ़ापे को सिक्योर करने के लिए आपके पास पर्याप्त धन का होना बहुत जरूरी है क्योंकि ओल्ड एज में जब आपका शरीर काम करने लायक नहीं रहता, तब आपका जमा धन ही आपके काम आता है.
धन को जोड़ने के लिए नौकरी के साथ ही रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए. फाइनेंशियल एक्सपर्ट दीप्ति भार्गव से जानिए कुछ ऐसी Strategies जिसके हिसाब से अगर रिटायमेंट प्लानिंग की जाए तो बुढ़ापे में कभी भी पैसों की तंगी नहीं झेलनी पड़ेगी और जीवन बहुत ही आराम से कटेगा.
बुढ़ापे की जरूरत और खर्च का अनुमान लगाएं
Retirement Planning करते समय सबसे पहले आपको ये अनुमान लगाने की जरूरत है कि बुढ़ापे में आपको किन-किन खर्चों की जरूरत होगी यानी आपको कितना पैसा चाहिए होगा. आप सटीक रूप से ये सब भले ही पता न लगा सकें, लेकिन जिस तरह से आपने बीते सालों में महंगाई को देखा है, उसके हिसाब से ये आइडिया तो लगा सकते हैं कि जो चीज आज 300 रुपए की मिल रही है, उसकी कीमत आपके 60 की उम्र तक पहुंचने तक कितनी हो सकती है? आज के समय में महंगाई को देखते हुए आपका रोज का जो खर्च है, वो 60 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते कितना हो जाएगा? इस तरह की कैलकुलेशन के हिसाब से आपको रिटायरमेंट फंड को इकट्ठा करने की योजना बनानी चाहिए.
बचत का नियम बनाएं
TRENDING NOW
बचत के लिए 50-30-20 का नियम अपनाएं. इस नियम के अनुसार आप कमाई का 50 फीसदी हिस्सा घर के जरूरी खर्च के लिए निकालें. 30 प्रतिशत अपने शौक पूरे करने के लिए और 20 फीसदी की बचत करके निवेश करें. यानी आपकी कमाई जो भी है, उसका 20 फीसदी हर हाल में बचाएं. अगर आप 60 हजार रुपए महीने कमाते हैं तो इस नियम के हिसाब से 30 हजार आप जरूरी खर्चों के लिए निकालें, 18 हजार रुपए से अपने शौक पूरे कर सकते हैं और 12 हजार को बचाएं. अगर आप हर महीने 12 हजार रुपए 20 सालों तक भी एसआईपी में लगाते हैं, तो 20 साल में ही आप 1 करोड़ से ज्यादा कमा सकते हैं.
निवेश करना बहुत जरूरी
अपनी कमाई में से आप जो भी बचाते हैं, उसे निवेश करना शुरू कर दीजिए. इस मामले में जरा भी लापरवाही न करें. निवेश ही वो जरिया है जो आपकी जमा रकम को तेजी से वेल्थ में कन्वर्ट कर सकता है. आज के समय में काफी अच्छी ब्याज दरों के साथ निवेश के तमाम ऑप्शंस मौजूद हैं. पिछले कुछ समय में एसआईपी को निवेश का काफी अच्छा विकल्प माना जा रहा है. मार्केट लिंक्ड होने के बावजूद इसमें औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलते देखा गया है. अगर आप 30 की उम्र में भी एसआईपी में निवेश करते हैं और 25 से 30 सालों के लिए निवेश जारी रखते हैं तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
वित्तीय सलाहकार की मदद
आप पैसों की बचत और निवेश के लिए वित्तीय सलाहकार की मदद भी ले सकते हैं. वे आपको इस मामले में बेहतर रणनीति तैयार करने में मदद कर सकते हैं. इससे आप रिटायमेंट पोर्टफोलियो को आसानी से मैनेज कर पाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:57 AM IST