RD vs SIP: ₹2000 हर महीने निवेश किसमें करना है ज्यादा सही, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन
RD vs SIP: रेकरिंग डिपोजिट में निवेश किए पैसे में रिस्क नहीं है. जबकि एसआईपी में निवेश पर जोखिम भी हो सकता है. बावजूद रिटर्न के मामले में दोनों अलग-अलग मायने रखते हैं.
मार्केट के परफॉर्मेंस का असर एसआईपी में निवेश की गई रकम पर भी होता है.
मार्केट के परफॉर्मेंस का असर एसआईपी में निवेश की गई रकम पर भी होता है.
RD vs SIP: निवेश के यूं तो कई विकल्प और साधन हैं, लेकिन अगर आप मंथली बेसिस पर निवेश करना चाहते हैं तो इसमें एक रेकरिंग डिपॉजिट (RD)और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का नाम आता है. अब सवाल है कि आखिर किसमें पैसा निवेश करना ज्यादा सही होगा. ऐसे में इसके अपने-अपने तर्क हैं. रेकरिंग डिपोजिट में निवेश किए पैसे में रिस्क नहीं है. जबकि एसआईपी में निवेश पर जोखिम भी हो सकता है. बावजूद रिटर्न के मामले में दोनों अलग-अलग मायने रखते हैं. निवेश किसमें किया जाए, यह काफी हद तक निवेशक की सोच पर भी निर्भर करता है.
रेकरिंग डिपॉजिट का कैलकुलेशन
एचडीएफसी बैंक आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप हर महीने 2000 रुपये की रेकरिंग डिपॉजिट पांच साल के लिए आज (28 जून 2022) कराते हैं तो आपको 5.70 प्रतिशत की ब्याज दर के आधर पर पांच साल बाद यानी 28 जून 2027 को कुल 1,39,025 रुपये मिलेंगे. आप पांच साल यानी 60 महीनों में आप आरडी (Recurring Deposit) कुल 1,20,000 रुपये का निवेश करते हैं और आपको 19,025 रुपये का रिटर्न मिलता है. हालांकि इसमें (Recurring Deposit) आपकी मूलराशि सुरक्षित रहती है.
एसआईपी का कैलकुलेशन
अगर आप 2000 रुपये की एसआईपी (SIP) 28 जून 2022 को 60 महीनों के लिए कराते हैं तो आपको मेच्योरिटी पर सालाना 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से कुल 1,64,972.73 रुपये मिलते हैं. यानी आप कुल 1,20,000 रुपये निवेश करते हैं तो आपको उस पर रिटर्न के तौर पर 44,972.73 रुपये मिलते हैं. इसमें रिस्क ये है कि आपका रिटर्न 12 प्रतिशत से अगर ज्यादा हो सकता है तो यह बहुत कम भी रह सकता है. क्योंकि यह पैसे इक्विटी से लिंक्ड होते हैं. यानी मार्केट के परफॉर्मेंस का असर एसआईपी (systematic investment plan) में निवेश की गई रकम पर भी होता है. इसमें आपके द्वारा निवेश की गई मूल राशि अपनी वैल्यू खो भी सकती है. अगर मार्केट में तेजी रही तो रिटर्न बहुत ज्यादा भी हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कौन है ज्यादा फायदेमंद
रिटर्न के लिहाज से देखें तो एसआईपी (SIP) में निवेश से रेकरिंग डिपॉजिट के मुकाबले आपको ज्यादा कमाई हो सकती है. यह आप पर निर्भर करता है कि क्या आप रिस्क के लिए भी तैयार हैं? अगर हां, तो आप एसआईपी के साथ जा सकते हैं. लेकिन अगर आप परंपरागत निवेशक हैं यानी आप रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो रेकरिंग डिपॉजिट (RD)के साथ जा सकते हैं.
03:53 PM IST