बेटी के सपनों को दें पंख, इन जगहों पर निवेश से मिलेगा खुला आसमान
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में लंबे समय का निवेश आपकी बिटिया के लिए एक बड़ा फंड बनाने में मददगार होता है.
लंबे समय के लिए निवेश और अच्छे रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड्स अच्छा विकल्प माने जाते हैं.
लंबे समय के लिए निवेश और अच्छे रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड्स अच्छा विकल्प माने जाते हैं.
आज समाज में बेटियों का दर्जा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर माता-पिता चाहते हैं कि शिक्षा हो या पैसा, दोनों ही क्षेत्र में उनकी लाड़ली को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, उसके सपने बिना किसी परेशानी के पूरे हों.
अपनी बच्ची के सपनों को साकार करने के लिए अभिभावकों को शुरू से ही उसकी मजबूत नींव के लिए निवेश करके चलना चाहिए. आज बाजार में बच्चियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई अच्छे प्लान (Girl Child Plans) आ रहे हैं. लेकिन अगर लंबे समय के उद्देश्य से बच्चियों के लिए पैसे जमा करने हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), म्युचुअल फंडों (Mutual Funds) में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड कुछ बेहतरीन विकल्प हैं. इन योजनाओं में निवेश कर आप अपनी बिटिया के भविष्य के आर्थिक खर्चों के मामले में निश्चिंत हो सकते हैं.
SIP है लंबे समय का साथी
लंबे समय के लिए निवेश और अच्छे रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड अच्छा विकल्प माना जाता है. यहां रिस्क हैं तो रिटर्न भी ज्यादा मिलता है. अगर आप कुछ रिस्क उठा सकते हैं तो सबसे बेहतरीन ऑप्शन होगा म्युचुअल फंडों में एसआईपी-सिप (Systematic Investment Plan-SIP) के जरिए निवेश करना. लंबी अवधि के दौरान इक्विटी सबसे बेहतर रिटर्न देते हैं और एसआईपी के जरिए निवेश करने से निवेश की लागत भी औसत हो जाती है.
TRENDING NOW
PPF में है सुरक्षा ज्यादा
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में लंबे समय का निवेश आपकी बिटिया के लिए एक बड़ा फंड बनाने में मददगार होता है. पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है. साथ ही पीपीएफ में निवेश पर आपको इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है. यानी डबल फायदा.
सुकन्या समृद्धि योजना
मोदी सरकार ने बेटियों के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) शुरू की है. इस योजना में पीपीएफ से ज्यादा ब्याज मिलता है. पीपीएफ की तरह ही इस योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आप अपनी 10 साल तक की बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंकों की अधिकृत शाखा में खुलवा सकते हैं. आम तौर पर जो भी बैंक पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, वे सुकन्या समृद्धि योजना का खाता भी खोलते हैं.
ये योजनाएं केंद्र सरकार की हैं. इनके अलावा राज्य स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. हर राज्य की योजना में निवेश और उसके रिटर्न के नियम भी अलग-अलग हैं.
03:12 PM IST