1 जनवरी से इस सरकारी स्कीम पर मिलने लगा ज्यादा ब्याज, देखें ₹4.5 लाख जमा पर कितनी बढ़ी गारंटीड इनकम
MIS Calculator: सरकार ने स्माल सेविंग्स स्कीम्स को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए 1 जनवरी 2023 से कई योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. इनमें एक स्कीम मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS) है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Post Office MIS Calculator: बिना जोखिम उठाए गारंटीड रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के बीच सरकारी स्कीम्स बेहतर पॉपुलर हैं. सरकार ने स्माल सेविंग्स स्कीम्स को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए 1 जनवरी 2023 से कई योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. इनमें एक स्कीम मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS) है. MIS पर ब्याज दरें 6.7 फीसदी से बढ़ाकर 7.1 फीसदी कर दी गई है. यह एक ऐसी स्कीम है, जिसमें एकमुश्त जमा करने पर हर महीने गारंटीड इनकम होती है. इसमें पैसा पूरी तरह सेफ रहता है और इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है.
MIS Calculator: ₹4.5 लाख जमा पर हर साल ₹31,944
MIS Calculator के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 4.5 लाख रुपये एकमुश्त जमा के साथ यह अकाउंट खुलवाता है तो उसे मैच्योरिटी के बाद उसे 31,944 रुपये सालाना की इनकम अगले पांच साल तक होगी. यानी, हर महीने आपको 2,662 रुपये मिलेंगे. इस तरह, आपको पांच साल में 159,720 रुपये कुल ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस की MIS की संसोधित ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है. इससे पहले इस स्कीम पर सालाना 6.7 फीसदी ब्याज मिल रहा था. इस तरह ब्याज दरों में बढ़ोतरी से सालाना इनकम में 1788 रुपये का इजाफा हुआ है. MIS अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है.
₹1000 रु से खुलवा सकते हैं अकाउंट
POMIS स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये के निवेश से अकाउंट खुल सकता है. सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह अकाउंट खुलवाया जा सकता है. सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट के मुताबिक, MIS में ब्याज का भुगतान हर महीने होता है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Poat Office MIS में प्रीमैच्योर क्लोजर हो सकता है. हालांकि, डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं. नियमों के मुताबिक, अगर एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा. अगर अकाउंट खुलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस किया जाएगा. मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. MIS अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:03 PM IST