Post Office की ये स्कीम हर महीने कराएगी ₹9,250 की कमाई, लेकिन मैच्योरिटी से पहले अकाउंट किया क्लोज तो होगा बड़ा नुकसान
Post Office MIS में एक बार में 5 साल के लिए रकम जमा की जाती है यानी आप लगातार 5 सालों तक ब्याज लेकर अपनी इनकम कर सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद आपको जमा रकम वापस कर दी जाती है. लेकिन अगर आपको पांच साल से पहले पैसों की निकासी करना चाहें तो बड़ा नुकसान हो सकता है.
Post Office में कई तरह की स्कीम्स चलाई जाती हैं. इन्हीं में से एक है मंथली इनकम स्कीम. ये एक डिपॉजिट स्कीम है जिसमें एक बार निवेश करके आप हर महीने कमाई कर सकते हैं. POMIS में सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं. आप जो भी रकम जमा करते हैं, उसी के हिसाब से आपको हर महीने ब्याज दिया जाता है. मौजूदा समय में इस स्कीम में 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
Post Office MIS में एक बार में 5 साल के लिए रकम जमा की जाती है यानी आप लगातार 5 सालों तक ब्याज लेकर अपनी इनकम कर सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद आपको जमा रकम वापस कर दी जाती है. लेकिन अगर आपको पांच साल से पहले पैसों की जरूरत पड़ जाए और पैसा निकालना चाहें, या फिर हर महीने कमाई कराने वाली इस स्कीम को 5 साल से ज्यादा समय तक जारी रखना चाहें, तो इसके लिए क्या नियम हैं? आइए बताते हैं-
पांच साल से पहले रकम निकासी में आपका ही नुकसान
अगर आप इस स्कीम में निवेश करने के बाद मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले रकम की निकासी करना चाहते हैं तो 1 साल तक आपको ये सुविधा नहीं मिलती. 1 साल के बाद पैसे को अकाउंट से निकालने की सुविधा तो मिल जाती है, लेकिन इसमें आपका नुकसान हो जाता है क्योंकि आपकी जमा रकम में से पेनल्टीके तौर पर कुछ पैसे कटकर मिलते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अगर आप एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाता है. वहीं अगर अकाउंट खुलने के तीन साल के बाद और 5 साल से पहले पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको जमा रकम में से 1% काटकर डिपॉजिट अमाउंट को वापस कर दिया जाता है.
एक्सटेंशन के क्या हैं नियम
आमतौर पर एफडी, पीपीएफ वगैरह तमाम स्कीम्स में आपको अकाउंट एक्सटेंड कराने की सुविधा मिल जाती है, लेकिन पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम में आपको ये सुविधा नहीं मिलती है. अगर आप स्कीम का आगे भी फायदा लेना चाहते हैं, तो मैच्योरिटी के बाद नया अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.
हर महीने कितनी इनकम कर सकते हैं आप
अगर आप पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम में सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपए जमा करते हैं तो 7.4 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आप हर महीने 5,500 रुपए की मंथली इनकम ले सकते हैं. वहीं अगर आप जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो हर महीने 9,250 रुपए की इनकम कर सकते हैं.
12:55 PM IST