हर महीने घर बैठे होगी 5000 से ज्यादा रुपए की कमाई, जानिए पोस्ट ऑफिस इस शानदार स्कीम का कैलकुलेशन
हाल ही में सरकार ने नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट पर ब्याज दर 6.6% की बजाय 6.7% कर दिया है. ऐसे में अगर आप चाहें तो इस स्कीम के जरिए 5000 रुपए से ज्यादा अमाउंट घर बैठे उठा सकते हैं.
हर महीने घर बैठे होगी 5000 से ज्यादा रुपए की कमाई, जानिए पोस्ट ऑफिस इस शानदार स्कीम का कैलकुलेशन (Zee Biz)
हर महीने घर बैठे होगी 5000 से ज्यादा रुपए की कमाई, जानिए पोस्ट ऑफिस इस शानदार स्कीम का कैलकुलेशन (Zee Biz)
अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हर व्यक्ति ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां उसका पैसा सिक्योर भी हो और उसे मुनाफा भी बेहतर मिले. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट (National Savings Monthly Income Account, MIS) आपके लिए काफी काम का हो सकता है. इस स्कीम के तहत आपका पैसा तो सुरक्षित रहता ही है, साथ ही आपको हर महीने फिक्स्ड अमाउंट भी मिलता है. हाल ही में सरकार ने नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट पर ब्याज दर 6.6% की बजाय 6.7% कर दिया है. ऐसे में अगर आप चाहें तो इस स्कीम के जरिए 5000 रुपए से ज्यादा अमाउंट घर बैठे उठा सकते हैं.
1000 रुपए से भी खुलवा सकते हैं अकाउंट
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं. सिंगल व्यक्ति इस अकाउंट में अधिकतम रुपए जमा करने की लिमिट 4.5 लाख रुपए तक है. वहीं अगर आप जॉइंट अकाउंट खुलवाते हैं तो आप अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.
ऐसे होती है 5000 से ज्यादा की कमाई
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आप इस योजना में जितना भी निवेश करते हैं, तो उस पर सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है. वो रकम आपको हर महीने फिक्स्ड अमाउंट के तौर पर मिलती है. ऐसे में जॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए तक जमा करने पर आप 5000 से ज्यादा अमाउंट मंथली प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप मासिक रूप से मिलने वाले उस ब्याज को नहीं लेना चाहते हैं तो वो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में रहेगा और मूलधन के साथ इन पैसों को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा.
उदाहरण से समझें कमाई का फॉर्मूला
अगर आप इस योजना के तहत 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो अब आपको 6.7% सालाना ब्याज के हिसाब से 450000 X 6.7 / 100 = 30,150 रुपए ब्याज मिलेंगे. इस 30,150 रुपए ब्याज को 12 महीनों में बांटेंगे तो 30,150 / 12 = 2512 रुपए की हर महीने फिक्सड आमदनी होगी. वहीं अगर आप जॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए तक जमा करते हैं तो आपको 6.7% सालाना ब्याज के हिसाब से 900000 X 6.7 / 100 = 60,300 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे, जिसे 12 हिस्सों में बांटने पर प्रति माह 5,025 रुपए मिलेंगे. अगर रिटर्न को विद्ड्रॉ नहीं करते हैं तो उस पर भी ब्याज मिलता है.
कौन खोल सकता है अकाउंट
इस अकाउंट को नाबालिग से लेकर वयस्क तक कोई भी खोल सकता है. वहीं 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है. खाते को खोलने के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा. इसके बाद नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट का फॉर्म भरना होगा. फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैश या चेक जमा करें. इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा और आप ब्याज के तौर पर इससे मंथली इनकम ले सकते हैं.
05:07 PM IST