5 साल की पोस्ट ऑफिस FD या SCSS, सीनियर सिटीजंस के लिए कौन सी स्कीम है बेस्ट?
पोस्ट ऑफिस की एफडी या 5 सालों की SCSS स्कीम, किस स्कीम में निवेश करना वरिष्ठ नागरिकों के लिए है बेहतर विकल्प? यहां जानिए इसके बारे में.
सीनियर सिटीजंस के पास उनकी जमा पूंजी ही सबसे बड़ी ताकत होती है, इसलिए वो निवेश के वो तरीके तलाशते हैं, जहां पर उन्हें गारंटीड रिटर्न मिल सके. ज्यादातर सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी निवेश का बेहतरीन जरिया होता है. लेकिन सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme-SCSS) भी ऐसी ही एक स्कीम है, जो बुजुर्गों को निवेश पर बेहतर रिटर्न दे सकती है. लेकिन इस स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करना पड़ता है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की एफडी या 5 सालों की SCSS स्कीम, किस स्कीम में निवेश करना वरिष्ठ नागरिकों के लिए है बेहतर विकल्प? यहां जानिए इसके बारे में.
कौन सी स्कीम है बेस्ट?
एफडी और एससीएसएस, दोनों ही स्कीम अलग-अलग हैं और दोनों पर ब्याज भी अलग-अलग मिलता है. सीनियर सिटीजंस के लिए कौन सी स्कीम बेहतर है, ये उनकी जरूरत पर निर्भर करता है कि वो कितने समय के लिए रकम को निवेश करना चाहते हैं. अगर आप 1, 2, 3 सालों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप एफडी के विकल्प को चुन सकते हैं. एफडी का विकल्प आपको पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों जगह मिल जाएगा. वहां से ब्याज की तुलना करते हुए आप अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं.
अगर पोस्ट ऑफिस एफडी की बात करें, तो यहां 1, 2, 3 और 5 साल की एफडी का विकल्प मिलेगा. 1 साल की एफडी पर 6.9% ब्याज मिलेगा. 2 और 3 साल की एफडी पर 7% और 5 साल की एफडी पर 7.5% के हिसाब से ब्याज मिलेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वहीं SCSS की बात करें तो इस पर 8.2% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. अगर 5 साल की एफडी और एससीएसएस में तुलना करें तो SCSS फायदे का सौदा है. एससीएसएस में मिनिमम 1000 रुपए और अधिकतम 30 लाख रुपए तक डिपॉजिट किए जा सकते हैं. पहले अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपए थी. खाता खोलने की तारीख से 5 साल बाद जमा रकम मैच्योर हो जाती है. कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है, वो इस स्कीम में निवेश कर सकता है. इसके अलावा 55-60 वर्ष की उम्र के वे लोग जिन्होंने VRS ले लिया हो और रिटायर रक्षा कर्मी, जिनकी उम्र न्यूनतम 60 वर्ष हो, वो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:34 PM IST