Post Office की किन स्कीम्स पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज? जुलाई में निवेश की है तैयारी तो चेक कर लें
Post Office Small Savings Schemes: अगर आप आने वाले महीने में पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो यहां चेक करें कि किस स्कीम पर कितना ब्याज मिलेगा.
Post Office Investment: जो लोग सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाला निवेश पसंद करते हैं, वो ज्यादातर बैंक में इन्वेस्टमेंट करते हैं. लेकिन बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी तमाम स्कीम्स चलाई जाती हैं. कई स्कीम्स में बैंक से भी बेहतर ब्याज दिया जाता है. बता दें पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों को सरकार हर तिमाही पर Revised करती है. हालांकि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के लिए ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है यानी इस तिमाही में भी मौजूदा ब्याज दरें ही लागू रहेंगीं. अगर आप आने वाले महीने में पोस्ट ऑफिस की किसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो यहां चेक करें कि किस स्कीम पर कितना ब्याज मिलेगा.
पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरें
- Post Office Savings Account- 4%
- 1 Year Time Deposit- 6.9%
- 2 Year Time Deposit- 7.0%
- 3 Year Time Deposit- 7.1%
- 5 Year Time Deposit- 7.5%
- 5-Year Recurring Deposit Account- 6.7%
- Senior Citizen Savings Scheme- 8.2%
- Monthly Income Scheme- 7.4%
- Public Provident Fund Scheme- 7.1%
- Sukanya Samriddhi Account- 8.2%
- National Savings Certificates- 7.7%
- Kisan Vikas Patra- 7.5%
- Mahila Samman Savings Certificate- 7.5%
ये ऑप्शंस सिर्फ पोस्ट ऑफिस में ही मिलेंगे
इन तमाम स्कीम्स में से कुछ के ऑप्शंंस आपको बैंक में भी मिल जाएंगे, जबकि कुछ स्कीम्स सिर्फ पोस्ट ऑफिस में ही खोली जा सकती हैं. National Savings Certificates, Mahila Samman Savings Certificate, Monthly Income Scheme ऐसी स्कीम्स हैं जिनमें निवेश करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में ही जाना होगा.
NSC और MSSC दोनों ही फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह हैं. NSC में कोई भी भारतीय नागरिक 5 सालों के लिए निवेश कर सकता है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोर्टफोलियो में भी ये स्कीम शामिल है. वहीं MSSC को महिलाओं की बचत को प्रोत्साहित करने के लिए चलाया जाता है. इस स्कीम में दो साल के लिए पैसा डिपॉजिट करना होता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी इस स्कीम में निवेश कर चुकी हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वहीं MIS स्कीम हर महीने रेग्युलर इनकम कराने वाली स्कीम है. इस स्कीम मे सिंगल अकाउंट पर अधिकतम 9 लाख और जॉइंट अकाउंट पर अधिकतम 15 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं. ये रकम 5 साल के लिए डिपॉजिट होती है. इस पर 7.4% के हिसाब से पैसा दिया जाता है.
09:43 AM IST