पोस्ट ऑफिस के FD अकाउंट में खुलवाएं खाता- रिटर्न के साथ टैक्स छूट का मिलेगा फायदा- जानिए सबकुछ
Post Office FD Scheme: इस स्कीम में आप बिना डर के इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. ये स्कीम सुरक्षित होने के साथ-साथ बेहतर रिटर्न देता है. इस स्कीम में आप छोटी अमाउंट के साथ इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं.
Post Office FD Scheme: अगर आप इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. आप पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं. ये स्कीम सुरक्षित होने के साथ-साथ बेहतर रिटर्न देता है. इस स्कीम में आप छोटी अमाउंट के साथ इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे मिलेगा इस स्कीम में फायदा.
बता दें किसी भी स्कीम में पैसा लगाने से पहले इंसान 10 बार सोचता है. लेकिन इस स्कीम में आप बिना डर के इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. Post Office की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट या FD भी शामिल है. आइए जानते हैं डिटेल में इस स्कीम के बारे में.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Interest Rate
अगर आप Post Office में एक साल के लिए FD अकाउंट ओपन करते हैं, तो आपको सालाना 5.5% इंट्रस्ट मिलेगा. वहीं 2 या 3 साल की FD पर 5.5% इंट्रस्ट मिलता है. इसके अलावा Post Office में 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी (Taxs Savings FD) कराने पर सबसे ज्यादा 6.7% का सालाना इंट्रस्ट मिलता है. इंट्रस्ट की पेमेंट सालाना की जाती है, लेकिन इसे तिमाही आधार पर कैलकुलेट किया जाता है.
निवेश की राशि
पोस्ट ऑफिस की एफडी में व्यक्ति कम से कम 1,000 रुपये का निवेश कर सकता है. पैसा 100 रुपये के मल्टीपल में लगाना होगा. निवेश की कोई अधिकतम सीमा मौजूद नहीं है.
कौन-कौन खुलवा सकते हैं अकाउंट?
इस स्कीम में एक वयस्क या तीन वयस्क तक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट (Joint Account) ओपन कर सकते हैं. वहीं Post Office में नाबालिग की ओर से एक अभिभावक, कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक और 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम में अपना अकाउंट ओपन कर सकता है.
मिलती है टैक्स छूट
जिन लोगों ने 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट में इन्वेस्टमेंट की है, तो उस अमाउंट पर IT एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट का फायदा मिलता है.
मैच्योरिटी
Post Office के एफडी अकाउंट को ओपन करने से लेकर 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल खत्म होने पर जितनी भी राशी डिपॉजिट की गई है उस राशि का दोबारा भुगतान किया जाएगा.
बढ़ा सकते हैं अकाउंट अवधि
इस स्कीम में इन्वेस्ट करने वाला व्यक्ति मैच्योरिटी पर एक और अवधि के लिए इसे आगे बढ़ा सकता है. ये अवधि उसी में बढ़ेगी, जिसमें अकाउंट ओपन किया गया था. बता दें 1 साल की FD के लिए मैच्योरिटी के 6 महीने है. इसके अलावा 2 साल की FD अकाउंट में 12 महीने, 3 साल और 5 साल के लिए 18 महीने तय है.
03:50 PM IST