PM Kisan: नए साल पर किसानों को मिल सकता है तोहफा! इसी हफ्ते आ सकती है ₹2000 की 13वीं किस्त
PM Kisan: जनवरी के पहले हफ्ते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त को जारी किया जा सकता है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक किस्त जारी करने की कोई आधिकारीक डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
PM Kisan: देश के किसानों को और मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना को शुरू किया गया था. अबतक इस स्कीम के तहत किसानों को 12 किस्त दी जा चुकी हैं. अब नए साल पर देश के किसानों को सरकार की ओर से नए साल का तोहफा मिलने वाला है. दरअसल, जनवरी के पहले हफ्ते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त को जारी किया जा सकता है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक किस्त जारी करने की कोई आधिकारीक डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसी हफ्ते देश के किसानों (Farmers) के खाते में 13वीं किस्त (13th Installment) आ जाएगी.
हर साल दिए जाते हैं ₹6000
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपए की धनराशि दी जाती है. ये 6000 रुपए की धनराशि साल में 3 किस्त के जरिए दी जाती है. यानी कि साल में 3 बार 2000-2000 रुपए की किस्त दी जाती है और इस तरह किसान को हर साल सरकार की ओर से 6000 रुपए दिए जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
25 लाख करोड़ रुपए का डायरेक्ट बेनिफिट
बता दें कि अब तक इस स्कीम के तहत किसानों को सरकार की ओर से 25 लाख करोड़ रुपए का डायरेक्ट बेनेफिट दिया जा चुका है. हालांकि 12वीं किस्त के दौरान कई किसान ऐसे थे, जिन्हें पैसा नहीं मिला था. उत्तर प्रदेश से ही 21 लाख लाभार्थी किसानों को अयोग्य घोषित किया गया है. इसलिए उनके खातों में 12वीं किस्त नहीं डाली गई है.
किस्त का फायदा उठाने के लिए e-KYC जरूरी
बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. बिना ई-केवाईसी के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आएंगे. पीएम किसान सम्मान के अलावा पीएम मोदी इस कार्यक्रम वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना को भी लॉन्च करेंगे.
ये भी पढ़ें: PF Account: EPFO ने ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर जारी की चेतावनी, बताया ऐसे सुरक्षित रखें अकाउंट
कैसे चेक करें अपना स्टेटस
इसके अलावा सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने और उसके वैज्ञानिक इस्तेमाल की जानकारी के लिए e-magazine, जिसका नाम IndianEdge है, उसको भी जारी किया है. वहीं सभी तरह की खाद्य पैकिंग पर "भारत" लिखा है, साथ ही उसका मूल्य और उसपर सरकार द्वारा सब्सिडी की पूरी जानकारी दी गई है. बता दें कि किसान अपने पीएम-किसान आवेदन की स्थिति जानने के लिए 155261 डायल कर सकते हैं.
कब-कब जारी होती हैं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत किसानों को पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच, दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच दी जाती है.
03:01 PM IST