PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर आ गया ताजा अपडेट, जानें कब तक आ सकती है 12वीं किस्त
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. यह सितंबर माह के अंत तक कभी भी आ सकती है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार (central goverment) देश के किसानों के अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. इसमें तीन किस्तों के जरिए 2000-2000 रुपए की राशि का भुगतान किया जाता है. अभी तक किसानों को 11 किस्त का पैसा मिल चुका है. अब 12वीं किस्त का इंतजार है. अगर आप किसान हैं और पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का राह देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि यह सितंबर माह में कभी भी आ सकती है. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने बताया कि इस महीने के अंत तक 12वीं किस्त जारी की जा सकती है.
21 लाख किसान पाए गएं अपात्र
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) के तहत उत्तर प्रदेश में चयनित 21 लाख किसान जांच में अपात्र पाए गए हैं. मंत्री ने कहा कि योजना के तहत अब तक अपात्र किसानों को दी जाने वाली राशि की वसूली उन्हीं से की जायेगी.
शाही ने बताया कि केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य में कुल 2.85 करोड़ किसानों का चयन किया गया है, जिनमें से 21 लाख लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं. ऐसे कई मामले हैं जिनमें पति-पत्नी दोनों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. वहीं, अपात्र पाए जाने वालों में कई ऐसे भी शामिल हैं जो आयकर दाखिल करते थे. मंत्री ने कहा कि अपात्र किसानों से राशि की वसूली की जाएगी.
कैसे करें केवाईसी अपटेड
- ई-केवाईसी अपटेड के लिए सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां होमपेज के दाहिने तरफ eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
- इसके साथ में कैप्चा कोड लिखें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे लिखें.
- इसी के साथ आपका आधार लिंक हो जाएगा और डीटेल्स अपडेट हो जाएंगी.
- अगर ओटीपी डालने पर कोई गलती दिखें, तो सीएससी सेंटर में जाकर अपना बायोमेट्रिक अपडेट कर सकते हैं.
कैसे चेक करें स्टेटस चेक?
- पहले pmkisan.gov.in पर जाएं और राइट साइट छोट-छोटे बॉक्स में Beneficiary Status पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक अलग पेज खुलेगा. इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा. इससे स्टेटस का पता लग जाएगा.
- अगर आप मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो सर्च बाय मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें, उसके बाद आप एंटर वैल्यू में अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर टाइप करें.
- इसके बाद आपके सामने इंटर इमेज टेक्स्ट दिखाई देगा, जिसके बॉक्स में आपको इमेज कोड को डालना होगा और गेट डाटा पर क्लिक करना होगा.
10:03 PM IST