Warren Buffett Tips: '10 साल नहीं रख सकते तो 10 मिनट भी न रखें शेयर', याद रखें मार्केट गुरू के टिप्स
Warren Buffett Golden Tips: बर्कशायर हॉथवे के सीईओ वॉरेन बफे दुनिया के टॉप दौलतमंद लोगों में शामिल हैं. वॉरेन बफे को शेयर बाजार का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है. दुनियाभर के निवेशक उनके टिप्स फॉलो करते हैं. उनकी कंपनी बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी है, जो ग्लोबल स्टॉक्स में निवेश करती है. Apple, Bank of America Corp, American Express, Coca Cola और Moody's Corporation जैसे स्टॉक उनके पसंदीदा हैं. वॉरेन बफे ने अपनी दौलत का ज्यादातर हिस्सा निवेश कर कमाया है. बाजार के बड़े से बड़े निवेशक उनसे निवेश के टिप्स लेते हैं. बफे ऐसे निवेशकों में शामिल हैं, जिनका कहना है कि बाजार की गिरावट से जब ज्यादातर लोगों को डर लग रहा होता है, उसी समय एक चालाक निवेशक को बाजार में पैसा लगाना चाहिए. जानते हैं बफे गोल्डेन टिप्स, जिन्हें आजमाकर आप भी बाजार से मुनाफा कमा सकते हैं. (PTI)