घर बैठे SMS से करें Aadhaar से जुड़े सभी काम, UIDAI ने शुरू की खास सेवा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Feb 23, 2020 02:12 PM IST
UIDAI ने आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी सुविधा शुरू की है. अब से आप आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी सेवा का लाभ SMS के जरिए ले सकते हैं. संस्थान ने इस सेवा को 'आधार सर्विसेज ऑन एसएमएस' (Aadhaar Services on SMS) नाम दिया है. यह सर्विस उन आधारहोल्डर्स के लिए शुरू की गई है, जो इंटरनेट (Internet Portal), रेजिडेंट पोर्टल (Resident Portal) और एम-आधार (m-Aadhaar) एक्सेस नहीं करते हैं. आइए आपको इस सर्विस के बारे में डिटेल में बताते हैं-
1/5
SMS से ले सकते की सेवाओं का फायदा
2/5
किसी भी फोन से ले सकते हैं सर्विस का मजा
TRENDING NOW
3/5
SMS से जेनरेच करें Virtual ID
4/5