Mutual Funds में निवेश के टॉप 10 टिप्स, चाहिए अच्छा रिटर्न तो इन पर करें अमल
Written By: श्रीराम शर्मा
Mon, Apr 13, 2020 06:01 PM IST
लंबे समय के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश अच्छा माना जाता है. लेकिन म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर कुछ गलतफहमियां हैं, जिनके चलते कई लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करने से बचते हैं. आज हम दूर कर रहे हैं म्यूचुअल फंड से जुड़ी 10 ऐसी ही गलतफहमियां.
1/10
अभी निवेश का समय नहीं है
2/10
डिमैट अकाउंट नहीं है जरूरी
TRENDING NOW
3/10
रिटर्न की गारंटी
4/10
SIP सिर्फ छोटे निवेशकों के लिए
5/10
कम NAV वाला फंड होता है अच्छा
6/10
SIP की मिस तो लगेगा फाइन
7/10
ELSS में 3 साल बाद हर SIP होगी विद्ड्रॉ
8/10
जिस फंड में SIP, उसमें एकमुश्त निवेश संभव नहीं
जब भी आप किसी फंड में निवेश करते हैं, आपको एक फोलियो नंबर मिलता है. फोलियो नंबर आपके बैंक अकाउंट की तरह होता है. आप कभी भी फोलियो में निवेश बढ़ा सकते हैं. आप अभी किसी फंड में 10,000 रुपये की SIP कर रहे हैं, फोलियो में आप 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश करना चाहते हैं, तो SIP वाले फंड में एकमुश्त निवेश संभव है.
9/10
AMC डूबी तो डूबेंगे मेरे भी पैसे
10/10