महिलाओं को प्रॉपर्टी टैक्स समेत इन वित्तीय मामलों में मिलती है छूट, यहां जानें सबकुछ
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Mar 27, 2020 02:55 PM IST
देश में महिलाओं (women) को मजबूत और सक्षम बनाने के मकसद से प्रॉपर्टी टैक्स (property tax) और दूसरे कई वित्तीय मामलों में सरकार विशेष छूट देती है. वित्तीय मामलों में महिलाओं को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट के अलावा स्टाम्प ड्यूटी (stamp duty) में छूट मिलती है. कम ब्याज दरों पर लोन मिलता है और घरों के लिए हाउस सब्सिडी भी मिलती है. आइए यहां समझते हैं कि महिलाओं को सरकार की तरफ से कहां-कहां फायदा मिलता है.
1/6
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पर राहत
2/6
प्रॉपर्टी टैक्स में भी मिलता है छूट
TRENDING NOW
3/6
कम ब्याज दर पर होम लोन
4/6
प्रधानमंत्री आवास योजना में सब्सिडी
5/6
इन योजनाओं में भी मिला है फायदा
6/6