New Year Financial Checklist: इन 5 स्टेप में करें नए साल का स्वागत, सालभर रहेंगे टेंशन फ्री, और पैसे जमा होंगे अलग
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Dec 29, 2022 07:27 PM IST
Financial Planning: नया साल (New Year 2023) आ ही गया है और आपने भी सेलिब्रेशन का मूड बनाया होगा. अगर धूम-धड़ाका नहीं कर रहे, तो भी नए साल की शुरुआत एक क्लीन स्लेट के साथ करने की सोच ही रहे होंगे. ऐसे में यह आपकी फाइनेंशियल चेकलिस्ट (Financial Checklist) पर टिक मारने का टाइम भी है. फाइनेंशियल रिजॉल्यूशन हो, प्लानिंग हो, गोल सेटिंग हो, उसके लिए नया साल सबसे बढ़िया टाइम है. आप इस वक्त नए गोल तो सेट कर ही सकते हैं, साथ ही अपनी फाइनेंशियल पोजीशन का अनुमान भी लगा सकते हैं कि आपकी कमान में कितने तीर हैं, आपको निशाना कहां लगाना है और कौन सा लक्ष्य भेदना है. हम आपको यहां छह ऐसे स्टेप बता रहे हैं, जिसके जरिए आप अपनी इनकम, बजट, गोल वगैरह का अनुमान लगा सकते हैं, और नए साल में बेहतर तरीके से तैयार रह सकते हैं.
1/6
1. सबसे पहले खर्चे और बजट का हिसाब तैयार करें
2/6
2. अपने इमरजेंसी फंड का मुआयना कर लें
TRENDING NOW
3/6
3. अपने कर्जों को संभालने की रणनीति बनाएं
अगर आप किसी तरह का कर्ज भर रहे हैं तो हो सकता है आप पहले ही अपना कर्ज मैनेज कर ले रे हों, लेकिन अब आपको इसका सही मैनेजमेंट सीखना चाहिए. कुछ ऐसे स्टेप्स उठाने चाहिए, जिससे आप अपने लोन या डेट कंसॉलिडेट कर सकें. आप अपने कई लोन एक साथ कंसॉलिडेट करके एक ही जगह पेमेंट कर सकते हैं. मनी विंडफॉल की स्थिति में आप इन पैसों का इस्तेमाल कर्ज के सेटलमेंट में इस्तेमाल कर सकते हैं.
4/6
4. निवेश कहां करना है समझें, सही विकल्प चुनें
कैसा निवेश करना है, कहां करना है, आपके लिए सबसे सही इन्वेस्टमेंट टूल कौन सा है, जो आपका उद्देश्य पूरा करता है, ये कुछ बेसिक से सवाल हैं जिनपर आपको विचार करना चाहिए. आपका पोर्टफोलियो आपके विश्वास, आपकी जरूरत, आपके लिए मैटर करने वाली चीजों को रिफ्लेक्ट करना चाहिए. आपको बस निवेश करने के नाम पर इधर-उधर पैसा नहीं लगाने चाहिए. आप यह भी देख सकते हैं कि आप जो पैसा लगा रहे हैं, वो कहां जा रहा है, इस तरह से आप अपनी दिलचस्पी की चीजों में पैसा लगाने की संतुष्टि पा सकते हैं.
5/6
5. अपने गोल के साथ रेस लगाते रहें
आपको एक बार गोल रिवीजन भी करना चाहिए. यह देखने के लिए कि आपने अब तक कितने गोल्ड पूरे कर लिए हैं और लाइफ अब अगले साल में आपको क्या ऑफर कर रही है, उसके हिसाब से आपका गोल और स्ट्रेटेजी क्या होनी चाहिए. अगर आपको रिटायरमेंट के लिए सेविंग्स करनी है, या फिर अच्छा रिटर्न कमाने के लिए निवेश करना है, इस हिसाब से एक फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.
6/6