NPS खाता खोलना हुआ और आसान, KYC में नहीं देना होगा कोई पेपर
Written By: अंकिता वर्मा
Thu, May 28, 2020 11:55 AM IST
NPS खाता खोलना अब और आसान हो गया है. क्योंकि पेंशन कोष नियामक Pfrda ने नई पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत खाता खोलने को और आसान बनाया है. इसके तहत नए लोगों के लिए Kyc (अपने ग्राहक को जाने) के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं देना होगा. अब केवल ऑफलाइन Aadhaar के साथ खाता खोला जा सकेगा और उसकी hard copy देने की जरूरत नहीं होगी.
1/5
पीएफआरडीए
2/5
ये हुआ बदलाव
TRENDING NOW
3/5
डिजिटल हस्ताक्षर
इस सुविधा का इस्तेमाल point of presence के जरिये NPS खाता खोलने में भी किया जा सकता है. डाउनलोड Aadhaar पर UIDAI का डिजिटल हस्ताक्षर होता है. इससे ई NPS/Pop उसकी जांच कर सकते हैं. इसमें पहचान और पते का verification हो सकता है. इससे NPS खाता तत्काल खोला जा सकता है और अंशधारक उसमें तुंरत पैसा भी जमा कर सकते हैं.
4/5