Mutual Funds: NFO के जरिये इन फंड्स में निवेश दिलाएगा धमाकेदार रिटर्न, जानें स्कीम्स और निवेश की डेडलाइन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Sep 03, 2022 12:53 PM IST
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स में निवेश की रुचि रखने वालों के लिए सितंबर महीना शानदार है. ऐसे निवेशक एनएफओ यानी न्यू फंड ऑफर (NFO) के जरिये नई स्कीम्स यानी फंड (Mutual Funds) में निवेश कर सकते हैं और शानदार रिटर्न पाने की उम्मीद भी कर सकते हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के मुताबिक, कई एसेट मैनेजमेंट कंपनियां नई स्कीम्स लेकर आई हैं. इन फंड्स में निवेश के लिए जरूरी नहीं है कि आपको मोटी रकम ही लगानी है. कम से कम पैसे में इन New Fund Offer स्कीम्स में निवेश करने का ऑप्शन है.
1/8
Aditya Birla Sun Life Fixed Term Plan - Series TW (167 days)
एसेट मैनेजमें कंपनी आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक नई स्कीम आदित्य बिरला सन लाइफ फिक्स्ड टर्म प्लान - सीरीज टीडब्ल्यू (167) {Aditya Birla Sun Life Fixed Term Plan - Series TW (167 days)} लेकर आई है. यह क्लोज एंडेड फंड स्कीम है. यह न्यू फंड ऑफर 6 सितंबर तक ओपन है. इसमें कम से कम 1000 रुपये और 10 मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. यह स्कीम आपकी इनकम कराएगा.
2/8
Axis Silver ETF
एक्सिस म्यूचुअल फंड एक न्यू फंड ऑफर स्कीम लेकर आया है. स्कीम का नाम है एक्सिस सिल्वर ईटीएफ (Axis Silver ETF). इसमें भी आप निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में 15 सितंबर 2022 तक निवेश करने का मौका है. यह एक ओपन एंडेड फंड है. इसमें कम से कम महज 500 रुपये और 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश की शुरुआत हो सकती है.
TRENDING NOW
3/8
Axis Silver Fund of Fund
4/8
Edelweiss Gold and Silver ETF FOF
5/8
ICICI PRUDENTIAL PSU EQUITY FUND
6/8
SBI Fixed Maturity Plan (FMP) - Series 65 (367 Days)
7/8