SIP में निवेश करना क्यों है खास? सिर्फ 500 रुपए से कर सकते हैं नई शुरुआत
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 16, 2020 07:13 PM IST
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) यानी SIP इस लिहाज से एक शानदार विकल्प है, जिससे आप अच्छा पैसा बना सकते हैं. सिप में कुछ ऐसी ही खास बाते हैं जिससे यह आज के समय में काफी आकर्षक निवेश विकल्प है. इसके कई फायदे हैं जो आपको एक स्मार्ट इन्वेस्टर बनाता है. हालांकि फिलहाल कोरोनावायरस (Coronavirus) के असर से सिप के जरिये किए गए निवेश में रिटर्न में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन जानकारों का कहना है कि सिप में निवेश बंद न करें, इसे बनाएं रखें. आइए समझते हैं कि आखिर सिप क्यों है इतना खास.
1/5
नियमित निवेश पर आधारित है सिप
SIP में निवेशकों को नियमित रूप से निवेश करना होता है. एक तरह से कह सकते हैं कि यह रेकरिंग डिपॉजिट की तरह है जिसमें आप हर महिने कुछ छोटी राशि डालते हैं. इसमें एकमुश्त ज्यादा पैसा निवेश करने की जगह म्यूचुअल फंड में मासिक या तिमाही निवेश करने की आजादी देता है. आप इसमें महज 500 रुपये के नियमित निवेश से भी शुरुआत कर सकते हैं. यह आपको अपनी मासिक वित्तीय जिम्मेदारियों को प्रभावित किए बिना म्यूचुअल फंड में निवेश करने का मौका देता है.
2/5
ऐसे बढ़ता है आपका पैसा
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) में छोटी बचत करना शायद आपको पहली बार में उतना अच्छा न लगे लेकिन इसका फायदा लंबे समय बाद आपको देखने को मिलता है. सिप निवेशकों को बचत की आदत डालता है और भविष्य में ये आपको बेहतर रिटर्न प्रदान करते हैं. उदाहरण के लिए 1,000 रुपये प्रति माह का एक SIP का धन 9% की दर से 10 वर्षों में बढ़कर 6.69 लाख रुपये, 30 साल में 17.38 लाख रुपये और 40 साल में 44.20 लाख रुपये तक हो सकता है.
TRENDING NOW
3/5
आम आदमी लगा सकता है पैसा
सिप के जरिये एक आम आदमी भी म्यूचुअल फंड में निवेश का फायदा ले सकता है. यह उन कम बजट वाले लोगों को भी निवेश करने योग्य बनाता है जो एक बार में ज्यादा निवेश नहीं कर सकते हैं, वह 500 रुपये या 1,000 रुपये नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं. यही नहीं धनी लोगों को भी ये गलत समय और गलत जगह पर निवेश करने की आशंका से बचाता है.
4/5