Money Management Tips 2023: इस साल चलें SMART मनी मूव्स, हाथ में बना रहेगा पैसा, आज से ही अपना लें ये टिप्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jan 21, 2023 05:01 PM IST
Money Management Tips 2023: साल 2023 में आप फाइनेंशियल तौर पर ज्यादा स्वतंत्र रहें और आपकी जेब में ज्यादा पैसे बचें, इसके लिए आपको कुछ स्मार्ट मनी मूव्स (SMART Money Moves) चलने होंगे. हर बीतते साल के साथ आपको अपनी फाइनेंशियल प्रोफाइल मजबूत करने की जरूरत पड़ती है. जरूरतें एक तरफ हैं और महंगाई एक तरफ है. ऐसे में जरूरी है कि आप पैसों-रुपयों के सही फैसले लें और पैसे बचाएं. हम यहां आपको दे रहे हैं ऐसा पांच टिप्स जो आपको मनी मैनेजमेंट में सही मदद करेंगे.
1/5
SMART गोल चुनने की दी जाती है सलाह
मनी मैनेजमेंट का सबसे पहला स्टेप होता है, ये समझना कि आपका गोल क्या है और इसके लिए आपको गोल भी समझदारी के साथ चुनने चाहिए. आपके गोल SMART यानी Specific, Measurable, Attainable, Relevant और Time-Bound होने चाहिए. यानी कि आपको पता हो कि क्या चाहिए. कितना और कब तक चाहिए, कैसे मिलेगा ये स्पष्ट हो, उसके आपकी लाइफ में कोई मायने हो, और यह एक निश्चित पीरियड के तहत आता हो.
2/5
सही हो निवेश
सेविंग्स एक अच्छी आदत है. इससे आप लॉन्ग टर्म में एक बढ़िया आदत बिल्ड करते हैं और पैसे बचाते हैं. लेकिन हम सब जानते हैं कि पैसा बढ़ाने के लिए पैसे से पैसा कमाना ज्यादा बेहतर तरीका है. ऐसे में निवेश ही इसका विकल्प है. हालांकि, निवेश करने के लिए निवेश मत करिए. पहले अपनी जरूरत, जोखिम की भूख और इन्वेस्टमेंट टूल्स समझिए फिर निवेश शुरू करिए. यहां भी वही SMART फॉर्मूला काम करेगा.
TRENDING NOW
3/5
खर्चों का क्या?
मनी मैनेजमेंट का दूसरा सबसे बड़ा फॉर्मूला है खर्चों का हिसाब-किताब करना. आप अपने खर्चें समझते हैं, कंट्रोल कर लेते हैं. इसका लेखा-जोखा रख लेते हैं, तो आपने आधी जंग जीत ली है. आपकी इनकम और खर्चे का बीच का रेशियो बैलेंस होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप सैलरी पाते हैं हर महीने, लेकिन पैसे इधर-उधर निकल जाते हैं और फिर समझ नहीं आता कि पूरे महीने का हासिल क्या है, तो दुख होता है. इसे सुधारने के लिए जरूरी है कि आप अपने खर्चों को समझें और उन्हें रेगुलेट करें इनकी ट्रैकिंग के लिए आप बजटिंग ऐप भी यूज कर सकते हैं.
4/5
पहले अपना कर्ज खत्म करें
आजकल क्रेडिट कार्ड यूज़ करना, लोन लेना बहुत ही आम आदत बन चुकी है. हमारे पास लोन सेटऑफ करने की भले ही स्टेबिलिटी नहीं हो, लेकिन उधार लेने में अब हम पहले की तरह हिचकिचाते नहीं. लेकिन ये आदत आपको फंसा सकती है. साथ ही अगर आपने लोन ले रखा है तो EMI भरनी मजबूरी है. ऐसे में आपको पहले अपना कर्ज खत्म करने पर फोकस करना चाहिए. आपके कर्ज और EMI का टोटल वैल्यू आपकी इनकम के 20-25 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
5/5