अटल पेंशन योजना में अब 30 जून तक अंशदान ऑटो डेबिट नहीं होगा, PFRDA ने दिए निर्देश
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Apr 14, 2020 10:48 AM IST
कोरोनावायरस से जारी लॉकडाउन (Lockdown) में अंसगठित क्षेत्र के कामगारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए (PFRDA) ने एक विशेष फैसला किया है. अटल पेंशन योजना में अब 30 जून 2020 तक अंशदान ऑटो डेबिट नहीं होंगे. इससे असंगठित लोगों को मौजूदा पैसे के रूप में सहूलियत होगी.
1/5
अटल पेंशन योजना के इतने अंशधारक
2/5
पीएफआरडीए के सर्कुलर में यह कहा गया
TRENDING NOW
3/5
बकाया अंशदान इस अवधि में दे सकते हैं
4/5