LIC Dhan Sanchay Policy: एलआईसी ने लॉन्च की एक और जबरदस्त पॉलिसी, निवेश करने पर मिलेंगे कई फायदे, जानें डीटेल्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jun 18, 2022 11:39 PM IST
LIC Dhan Sanchay Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने नई बीमा पॉलिसी लॉन्च किया है. यह पॉलिसी आम आदमी के लिए कई मायनों में बेहद खास है. एलआईसी धन संचय (LIC Dhan Sanchay Saving Plan) खरीदने पर पॉलिसी होल्डर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. अगर आप भी एलआईसी का कोई नया प्लान लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
1/5
जानिए क्या है एलआईसी धन संचय
एलआईसी धन संचय प्लान एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिव्यूजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो कि सेविंग के साथ ही जीवन बीमा कवर की सुविधा भी देने का काम करती है. जिसके तहत पॉलिसीधारक के मृत्यु होने पॉलिसी के अवधि के दौरान परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
2/5
मिलता है गारंटीड रिटर्न
इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है. इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को गारंटीड रिटर्न देने की बात कही गई है. इसके साथ ही यह रकम गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट के रूप में देय होंगे, जो पॉलिसी धारक की मैच्योरिटी अवधि पूरी होने पर दिया जाएगा. जो पॉलिसीधारकों के लिए काफी फायदेमंद है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
TRENDING NOW
3/5
LIC ने लॉन्च किए चार प्लान
एलआईसी धन संजय योजना की पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र 3 साल पूरा होना चाहिए. पॉलिसी को चार ऑप्शन दिए गए हैं. इस पॉलिसी को लेने के लिए 3 साल की आयु पूरी होनी चाहिए. ऑप्शन ए और बी के लिए न्यूनतम बीमा राशि 3,30,000 रुपए है. जबकि ऑप्शन सी के लिए 2,50,000 रुपए है और विकल्प डी के लिए 22,00,000 रुपए है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
4/5