1 अप्रैल से निवेश शुरू करने का है प्लान! डिजिटली इन्वेस्टमेंट के ये हैं बेहतर ऑप्शन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 30, 2022 03:31 PM IST
1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष 2022-23 शुरू हो रहा है. सैलरीड क्लास हो या बिजनेस क्लास दोनों के लिए नया वित्त वर्ष फाइनेंशियल प्लानिंग के लिहाज से खास होता है. हर कोई अपने पोर्टफोलियो में नए एसेट क्लास शामिल करता है या उसमें फेरबदल करता है. आज के समय में निवेशकों के लिए डिजिटल तरीके से निवेश के कई ऑप्शन हैं. आइए जानते हैं ऐसे 4 निवेश के ऑप्शन के बारें में, जिनमें डिजिटली निवेश किया जा सकता है.
1/4
Mutual Funds
म्यूचुअल फंड नई जेनरेशन के बीच निवेश का एक पॉपुलर ऑप्शन है. इसमें निवेश कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार निवेश का ऑप्शन चुन सकता है. अगर आप एकमुश्त निवेश नहीं कर सकते हैं, तो SIP के जरिए हर महीने भी निवेश की सुविधा है. इसमें प्रोफेशनल मैनेजमेंट के साथ-साथ टैक्स बेनेफिट और दमदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है. आज के समय में 100 रुपये की मिनिमम SIP से भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
2/4
Recurring Deposits
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक स्पेशल फिक्स्ड टेन्योर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हैं. इसमें हर महीने एक फिक्स अमाउंट एक तय तारीख को जमा करना होता है. इसमें निवेशक को एक फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट मिलता है. RD में आपको एकमुश्त निवेश नहीं करना होता है. आरडी शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल गोल को हासिल करने का बेहतर ऑप्शन है. इसमें आमतौर पर मिनिमम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है.
TRENDING NOW
3/4
Digital Gold
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो के लिए डिजिटल गोल्ड एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. बिना फिजिकल खरीदारी के डिजिटल तरीके से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. आज के समय में मोबाइल अप्लीकेशंस के जरिए भी डिजिटल गोल्ड में निवेश किया जा सकता है. जैसेकि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए आप आसानी से निवेश कर सकते हैं. डिजिटल गोल्ड में गोल्ड की प्योरिटी की पूरी गारंटी रहती है. साथ ही महज 1 रुपये में भी निवेश शुरू कर सकते हैं. गोल्ड SIP का भी ऑप्शन है.
4/4