जल्दी दोगुना करना है पैसा तो सरकार की इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा PPF से ज्यादा रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Apr 30, 2020 02:45 PM IST
आज के समय में हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह के इंवेस्टमेंट प्लान लेता है. अगर आप भी अपने पैसों को डबल करने का प्लान देख रहे हैं तो आप सरकारी स्कीम वीपीएफ (VPF) में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको कोई अलग से खाता खोलने की भी जरूरत नहीं होती है. इसके साथ ही कम समय में ज्यादा प्रॉफिट चाहने वाले लोगों के लिए वीपीएफ एक अच्छा ऑप्शन है. आइए आपको इस स्कीम के बारे में डिटेल में बताते हैं-
1/6
क्या होता है VPF
वॉलंटरी प्रोविडेंट फंड (VPF) कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) की ही एक योजना है. इस योजना के तहत कर्मचारी अपनी इच्छा से अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा इस फंड में डाल सकते हैं, लेकिन इस स्कीम में दी जाने वाली राशि सरकार की ओर से मान्य 12 फीसदी पीएफ की अधिकतम सीमा से ज्यादा होनी चाहिए. इसके साथ ही इस स्कीम में निवेश की कोई सीमा नहीं होती है. इसके साथ ही इस स्कीम में कंपनी की ओर से कोई भी योगदान नहीं किया जाएगा.
2/6
इंवेस्टमेंट की लिमिट
EPFO के रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर ए. के. शुक्ला के मुताबिक, सरकारी की ये स्कीम रिस्क फ्री है. इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहता है. अगर कोई भी व्यक्ति रिटायरमेंट का प्लान कर रहा है तो उसके लिए ये स्कीम काफी अच्छी है. पीपीएफ में निवेश की सीमा सालाना 1.5 लाख रुपए तक होती है, जबकि वीपीएफ में ऐसी कोई लिमिट नहीं होती. इसमें निवेश करने के लिए अलग से किसी भी खाते की जरूरत नहीं है. कोई भी कर्मचारी मूल वेतन और डीए का 100 फीसदी योगदान वीपीएफ में कर सकता है.
TRENDING NOW
3/6
मिलता है इतना ब्याज
4/6
अलग से खाते की जरूरत नहीं
5/6
जानें कब होगा डबल पैसा
फाइनेंस के खास नियम- रूल ऑफ 72 के जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका पैसा कितने सालों में डबल होगा. आइए आपको बताते हैं कि इसे कैसे कैलकुलेट करते हैं- अगर आपने PPF में निवेश किया और यहां आपको सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. तो रूल ऑफ 72 के मुताबिक आपको 72 में 7.1 का भाग देना होगा. यानी 72/7.1= 10.14 साल, यानी PPF में आपके पैसे 10.14 साल में डबल होंगे.
6/6