रिटायरमेंट के बाद सुख से गुजरेगी जिंदगी, यहां करें अपने पैसों का निवेश
Written By: मनीश कुमार मिश्र
Tue, Feb 26, 2019 04:06 PM IST
किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति की पूरी जिंदगी पैसा कमाने और पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने में गुजर जाती हैं. इसके बाद हर किसी कोई चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद उसकी जिंदगी सुकून से गुजरे. हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपका जीवन आराम से गुजरे तो आपको इसके लिए फाइनेंशियल प्लानिंग और बचत करनी होगी. बचत और निवेश के कई विकल्प आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग में मददगार साबित हो सकते हैं. आज हम उन्हीं विकल्पों की चर्चा करेंगे.
1/7
पब्लिक प्रोविडेंट फंड या PPF
पीपीएप पैसा बचाने के लिए बेहतरीन विकल्पों में से एक है. इसमें सिर्फ पैसा जमा करना है और इस पर ब्याज लेना है. अगर आप डेट में निवेश करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से पीपीएफ एक बेहतरीन विकल्प है. इसका ब्याज भी टैक्स फ्री होता है. इसकी ब्याज दर 8 फीसदी है. आप बैंक ऑर पोस्ट ऑफिस से पीपीएफ खोल सकते हैं. सुरक्षित निवेश का जरिया है.
2/7
कर्मचारी भविष्य निधि या EPF
TRENDING NOW
3/7
जीवन बीमा
यूलिप, पेंशन प्रोडेक्ट, ट्रेडिशनल पॉलिसी के जरिए भी निवेश कर सकते हैं. लंबी अवधि के लिए आप यूलिप में निवेश का सहारा भी सकते हैं. 58 साल से पहले पेंशन प्रोडेक्ट से पैसे निकालने पर एक्जिट लोड लगता है. पेंशन प्लान, रिटायरमेंट प्लान जैसे कई इंश्योरेंस विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि, इनमें निवेश करने से पहले आपको दूसरे विकल्पों पर विचार करना चाहिए क्योंकि विशेषज्ञों के अनुसार बीमा और निवेश को मिलाना नहीं चाहिए.
4/7
म्यूचुअल फंड
5/7
रियल एस्टेट
6/7
नेशनल पेंशन सिस्टम या NPS
नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश कर आप आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का लाभ पा सकते हैं. इसमें 6 अलग अलग फंड में निवेश की सुविधा है. इसमें निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है. इसमें सालाना न्यूनतम निवेश 6,000 रुपये कर सकते हैं. अगर आप 30 फीसदी वाले टैक्स स्लैब में आते हैं तो एनपीएस में निवेश कर सालाना 15,000 रुपये बचा सकते हैं. इसमें 18 साल से 55 साल की उम्र तक के लोग निवेश कर सकते हैं.
7/7