Saving money tips: पैसा बचाना हो रहा मुश्किल!, अपनाएं ये स्पेशल टिप्स नहीं रहेंगे परेशान
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Feb 09, 2020 04:48 PM IST
Saving money tips: लगातार बढ़ते खर्च और जिम्मेदारी के दबाव में लोग बचत (saving) करने की सोचते तो हैं लेकिन उसपर अमल नहीं कर पाते. लिहाजा उनके पास पैसे की कमी होती है और भविष्य के लिए निवेश नहीं कर पाते हैं. अगर आप खर्चीले ज्यादा हैं तो आपको खासतौर पर बचत के लिए सोचना चाहिए. वित्तीय जानकारों का कहना है कि अगर अनुशासन में रहकर खर्च किया जाए तो बचत भी की जा सकती है. इसके लिए कुछ खास तरीकों को अगर जीवन में अपनाया जाए तो आप भी बचत कर सकते हैं.
1/5
समय से पहले चुकाएं पैसे
2/5
गैर-जरूरी खरीदारी न करें
TRENDING NOW
3/5
आकर्षक विज्ञापनों के चक्कर में न पड़ें
4/5