Car Loan tips: आसानी से चाहते हैं कार लोन, याद रखें ये 4 टिप्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jun 08, 2022 04:41 PM IST
Car Loan Tips: अपनी ड्रीम कार की सवारी के लिए कार लोन प्लान कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी तैयारी पहले से कर लेनी चाहिए. आज के समय में कार लोन लेना आसान है. कस्टमर की जरूरत, इनकम और रिपेमेंट कैपेसिटी देखकर बैंक आसानी से कार के लिए फंडिंग कर देते हैं. कार लोन लेने से पहले अगर कस्टमर खुद ही कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो उसे न केवल बेहतर डील मिल सकेगी, बल्कि बिना परेशानी के लोन मिल अप्रूव और डिस्बर्स हो जाएगा. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारें में...
1/4
बजट से बाहर न जाएं
कार लोन आज के समय में हर किसी के लिए उपलब्ध है. ध्यान देने वाली बात यह है कि आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं, उसकी कीमत कितनी है. क्या आप कार लोन आसानी से मैनेज कर सकते हैं और अपनी इनकम के मुताबिक उसका आसानी से रिपेमेंट कर पाएंगे. हमेशा अपनी बजट और खर्चों के आधार पर कार को चुनें. इससे आपको जहां आसानी से कार लोन मिल जाएगा. वहीं, आप आसानी से ईएमआई भी चुका सकेंगे.
2/4
लोन टेन्योर जरूर देखें
TRENDING NOW
3/4
चेक कर लें एलिजिबिलिटी
4/4