PF से एडवांस निकालने के लिए इस तरह करें अप्लाई, जल्द खाते में आ जाएगा पैसा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, May 23, 2020 11:48 AM IST
कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. इस मुश्किल दौर में आप एडवांस में पीएफ निकाल सकते हैं. पीएफ निकालने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर करते हैं. आइये जानते हैं वो दस स्टैप जिनके जरिए मिनटों में आप ऑनलाइन पीएफ एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
1/5
यूनिफाईड मेंबर पोर्टल पर जा कर करें लॉगइन
COVID-19 के इस मुश्कलि दौर में पीएफ एडवांस में निकालने के लिए एप्लीकेशन फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको यूनिफाईड मेंबर पोर्टल पर जा कर UAN और पासवर्ड से लॉग इन कनरा होगा. यहां आपको ऑनलाइन सर्विस टैब के ड्रॉप डाउन मेन्यू में जा कर 'क्लेम' फॉर्म को सेलेक्ट करना होगा. कंपोजिट फॉर्म नंबर 31, 19, 10C और 10D होता है.
2/5
प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें
मेंबर की जानकारी पेज पर अपडेट कर दी जाती है. क्लेम स्कीन पर अपना बैंक अकाउंट नम्बर डालकर यस लिख कर क्लिक करें. इसके बाद आपको प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना होगा. ड्रॉप डाउन मेन्यू में पीएफ एडवांस फार्म 31 चुनना होगा. इसके बाद ड्रॉप डाउन में क्लेम फॉर्म में रीजन की जगह पर ऑउटब्रेक ऑफ पेनडेमिक कोविड 19 का विकल्प चुनना होगा.
TRENDING NOW
3/5
चेक की स्कैन कॉपी लगानी होगी
4/5